राजस्थान में रशियन बाईसा का धमाल, लोकगीत पर थिरकी विदेशी बहू, VIDEO हुआ वायरल

Russian woman baisa dance: हाल ही में एक विदेशी महिला का दिल छू लेने वाला डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गीत में उन्हें पोलीना बाईसा कहकर संबोधित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रशियन महिला ने राजस्थान के लोकगीत पर किया डांस, देखें वायरल वीडियो

Russian woman dance video: राजस्थान की रंगीन गलियों और लोक संगीत के बीच एक विदेशी महिला का दिल छू लेने वाला डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक रशियन महिला पोलीना अग्रवाल (Polina Agrawal) का है, जो भारत में अपने पति के साथ रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक बाजार में लोक गायकों की प्रस्तुति का आनंद लेते हुए डांस करती नजर आ रही हैं.

पोलीना बाईसा...बनीं इंटरनेट सेंसेशन (Russian woman viral video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोक कलाकार बाजार में परफॉर्म कर रहे हैं. जब उन्होंने पोलीना को देखा, तो उन्होंने उनका नाम पूछा और फिर उनके लिए एक विशेष गीत समर्पित किया. इस गीत में उन्हें पोलीना बाईसा (Polina Baisa) कहकर संबोधित किया गया, जो राजस्थान में महिलाओं के लिए सम्मानसूचक शब्द है. गीत के बोलों में पोलीना की मधुर आवाज और प्यारी मुस्कान की तारीफ की गई और कहा गया कि उनकी मौजूदगी से आंगन रोशन हो गया है. साधारण परिधान में भी पोलीना पूरी आत्मीयता के साथ लोक संगीत पर थिरकती हैं. उनका डांस स्वाभाविक और दिल को छू लेने वाला है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो धड़ल्ले से वायरल (Polina Agrawal Instagram reel)

वीडियो का कैप्शन है,  Just a Russian girl in Rajasthani market. यह वीडियो अब तक इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस सांस्कृतिक मेल-जोल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पोलीना ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी सास के साथ बाजार की सैर करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो भी यह दर्शाता है कि वे भारतीय संस्कृति में कितनी घुल-मिल गई हैं. यह पहली बार नहीं है जब पोलीना चर्चा में आई हैं. इससे पहले उन्होंने भारत-पाक तनाव के दौरान भारतीय सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी, जिससे साफ होता है कि उन्हें अपने दूसरे घर भारत से गहरा लगाव है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: मारा गया Mohammed Sinwar, हमास का अगला चीफ कौन? | Benjamin Netanyahu