रशियन बच्चों ने शम्मी कपूर और मुमताज़ के गाने 'आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' पर किया ऐसा डांस, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

मुमताज और शम्मी कपूर की तरह ही आउटफिट पहने इन छोटे कलाकारों का एक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है, जो इसे बार-बार देख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रशियन बच्चों ने शम्मी कपूर और मुमताज के गाने 'आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' पर किया डांस

Russian Kids Dance: रूसी बच्चों के एक ग्रुप ने क्लासिक गीत आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे पर ऐसा जबरदस्त डांस किया, ति इंटरनेट पर वायरल हो रहे उनके वीडियो ने लोगों को तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया. मुमताज और शम्मी कपूर की तरह ही आउटफिट पहने इन छोटे कलाकारों का एक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है, जो इसे बार-बार देख रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर @abdullajanovagulnoz द्वारा शेयर की गई क्लिप में बच्चों को परफेक्ट स्टेप्स के तालमेल बिठाते हुए मंच पर परफॉर्म करते हुए दिखाया गया है. ओरिजिनल गाने में मुमताज की साड़ी जैसी ही साड़ी में लिपटी हुई छोटी लड़की सुंदरता बिखेर रही है, जबकि शम्मी कपूर का किरदार निभा रहा लड़का अभिनेता की एनर्जी और आकर्षण की झलक दिखा रहा है.

देखें Video:

परफॉर्मेंस में पहनावे से लेकर हाव-भाव तक किए गए प्रयास ने दर्शकों का दिल जीत लिया. कई यूजर्स को ये डांस वीडियो इतना पसंद आया कि लोग इसे लूप पर देख रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "उस छोटी लड़की ने गाने को पूरी तरह से समझ लिया," जबकि दूसरे ने कहा, "लड़का ने शम्मी कपूर वाले मोमेंट से लोगों का दिल जीत लिया." कई यूजर्स परफॉर्मेंस की तारीफ करने से थक ही नहीं रहे.

आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे 1968 की फिल्म ब्रह्मचारी का एक प्रसिद्ध गीत है, जिसमें शम्मी कपूर और मुमताज ने अभिनय किया था. मोहम्मद रफ़ी और सुमन कल्याणपुर द्वारा गाया गया, शंकर-जयकिशन द्वारा रचित संगीत और शैलेन्द्र के गीतों के साथ, यह गीत दशकों बाद भी फैंस का पसंदीदा बना हुआ है. इस तरह के परफॉर्मेंस के वायरल होने से, यह स्पष्ट है कि बॉलीवुड का स्वर्ण युग पीढ़ियों के साथ दूसरे देशों को भी आकर्षित कर रहा है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: भारतीय सेना के नाम, NDTV इंडियन ऑफ द ईयर सम्मान | Indian Forces
Topics mentioned in this article