रूस के मिलिट्री विमान में उड़ान के दौरान लगी आग, धू-धू करके जलने लगा एयरक्राफ्ट, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना - देखें Video

वीडियो में दिखाया गया है कि जब एयरक्राफ्ट हवा में उड़ान भर रहा था, इसी दौरान विमान के पंख में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते विमान आग के गोले में तब्दील हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रूस के मिलिट्री विमान में उड़ान के दौरान लगी आग, धू-धू करके जलने लगा एयरक्राफ्ट

सोशल मीडिया पर अक्सर हैरान कर देने वाले और खौफनाक वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो मॉस्को (Moscow) के पास एक फ्लाइट टेस्ट के दौरान रूस का एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का है. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में दिखाया गया है कि जब एयरक्राफ्ट हवा में उड़ान भर रहा था, इसी दौरान विमान के पंख में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते विमान आग के गोले में तब्दील हो गया.

देखें Video: 

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे विमान हवा में उड़ान भर रहा है और तभी विमान के एक पंख में आग लग जाती है और देखते ही देखते पूरा विमान जलने लगता है. विमान का पायलट लैंडिंग करने लगता है, लेकिन लैंडिंग के दैरान ही विमान क्रैश हो जाता है.

एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने हादसे की पुष्टि की है. कंपनी के बयान से यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दुर्घटना में कोई हताहत हुआ है या नहीं. हालांकि, विमान में 3 क्रू मेंबर भी मौजूद थे. वीडियो में विमान काफी कम ऊंचाई पर उड़ता दिख रहा है, जिसके एक पंखे में आग लग गई है. जिससे पहले कि विमान एक शार्प कट ले पाता जमीन पर गिर जाता है. बता दें कि यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन IL-112V की टेस्टिंग पुराने एंटोनोव AN-26 के विकल्प के तौर पर कर रहा है.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal की सड़कों पर धूल के गुबार, लोगों को सांस लेने में परेशानी
Topics mentioned in this article