Oscar Awards Ceremony: ऐतिहासिक क्षणों के बीच राजमौली की शानदार फिल्म 'आरआरआर' ने ऑस्कर में इतिहास कायम किया है. ओरिजिनल सॉन्ग की श्रेणी में 'नाटू-नाटू' गाने को ऑस्कर से नवाजा गया हैं. आपको बता दें कि, ओरिजिनल गाने के रूप में इस अवार्ड को पाने वाली 'आरआरआर' पहली भारतीय फिल्म है. इस विजयी और गौरवशाली पल को 'आरआरआर' की समूची टीम ने एन्जॉय किय. वहीं दूसरी तरफ ट्विटर पर बधाइयों का ऐसा सैलाब उमड़ गया, जो साबित कर रहा है कि भारत के लिए ये कितना शानदार पल है. गाने को ऑस्कर मिलने के बाद 'आरआरआर' के फैंस और दुनिया के तमाम लोग, जो हिंदी फिल्मों से प्यार करते हैं, ट्विटर और अन्य माध्यमों से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
एक यूजर ने ऑस्कर लेती 'आरआरआर' की टीम के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'भारतीय सिनेमा का उदय.'
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, 'इट्स टाइम फोर नाटू-नाटू'
तीसरे यूजर ने एकेडमी अवॉर्ड के पेज को शेयर करते हुए लिखा है, 'आइकोनिक विन'
चौथे यूजर ने सलमान खान की तस्वीर पोस्ट करके मजाकिया अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की है, ऐसा पहली बार हुआ 'सत्रह अठरह सालों में.'
वहीं तेलुगू जनता ने भी इसका जश्न मनाया है, एक यूजर ने लिखा है, 'बिग सैल्यूट टू राजामौली.'
आपको बता दें कि 'आरआरआर' के लिए ये गौरव का पहला मौका नहीं है. ऑस्कर जीतने की संभावनाएं फिल्म में वाकई थी. इससे पहले 'आरआरआर' काफी तारीफें और पुरस्कार बटोर चुकी है. फिल्म गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के साथ -साथ क्रिटिक च्वॉइस अवार्ड और बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए भी पुरस्कार जीत चुकी है.