NEW Delhi Railway Station Viral Women: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हाल में हुई घटना में कई लोगों की जान चली गई. रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच रेलवे स्टेशन से एक महिला कांस्टेबल ने भी लोगों का ध्यान खींचा. महिला कांस्टेबल अपने छोटी बच्ची के साथ ड्यूटी पर तैनात थीं. अपनी एक साल की बेटी को गोद में लेकर ड्यूटी करती इस महिला को देखकर कुछ लोग जहां भावुक हो रहे हैं. वहीं कुछ लोग इन्हें महिला शक्तिकरण का नाम दे रहे हैं, तो कुछ लोग महिला की मजबूरी के बारे में बता रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इस महिला पुलिसकर्मी का नाम रीना है. महिलाएं चाहे किसी भी पोस्ट पर काम कर लें, लेकिन अपने बच्चे की जिम्मेदारी उनकी पहली जिम्मेदारी होती है.
रीना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि उनके चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल है. वह बिना किसी शिकन के बहुत ही इमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रही हैं. उनकी पॉजिटिविटी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है. रीना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर भीड़ को संभाल रही थी.
वर्किंग वुमेन की दास्तां बयां करता वीडियो
सोशल मीडिया पर रीना का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक वर्किंग वुमेन की मजबूरी की दास्तां भी बयां कर रहा है. ऐसी कई महिलाएं हैं जो काम और बच्चे दोनों संभालती हैं. हालांकि, कई ऐसे ऑफिसस भी होते हैं जहां पर बच्चे के लिए केयर टेकर की सुविधा होती है, लेकिन ज्यादातर महिलाओं का यही हाल होता है. ज्यादातर प्राइवेट कंपनियों में बच्चों को लेकर आना मना होता है.
ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट