स्टेशन पर भगदड़ के बाद बच्चे को गोद में लेकर अपना फर्ज निभाती दिखीं महिला कांस्टेबल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फीमेल कांस्टेबल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी नन्ही सी जान को गोद में लिए ड्यूटी पर तैनात नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

NEW Delhi Railway Station Viral Women: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हाल में हुई घटना में कई लोगों की जान चली गई. रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच रेलवे स्टेशन से एक महिला कांस्टेबल ने भी लोगों का ध्यान खींचा. महिला कांस्टेबल अपने छोटी बच्ची के साथ ड्यूटी पर तैनात थीं. अपनी एक साल की बेटी को गोद में लेकर ड्यूटी करती इस महिला को देखकर कुछ लोग जहां भावुक हो रहे हैं. वहीं कुछ लोग इन्हें महिला शक्तिकरण का नाम दे रहे हैं, तो कुछ लोग महिला की मजबूरी के बारे में बता रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इस महिला पुलिसकर्मी का नाम रीना है. महिलाएं चाहे किसी भी पोस्ट पर काम कर लें, लेकिन अपने बच्चे की जिम्मेदारी उनकी पहली जिम्मेदारी होती है.

रीना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि उनके चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल है. वह बिना किसी शिकन के बहुत ही इमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रही हैं. उनकी पॉजिटिविटी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है. रीना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर भीड़ को संभाल रही थी.

वर्किंग वुमेन की दास्तां बयां करता वीडियो

सोशल मीडिया पर रीना का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक वर्किंग वुमेन की मजबूरी की दास्तां भी बयां कर रहा है. ऐसी कई महिलाएं हैं जो काम और बच्चे दोनों संभालती हैं. हालांकि, कई ऐसे ऑफिसस भी होते हैं  जहां पर बच्चे के लिए केयर टेकर की सुविधा होती है, लेकिन ज्यादातर महिलाओं का यही हाल होता है. ज्यादातर प्राइवेट कंपनियों में बच्चों को लेकर आना मना होता है.

ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

Featured Video Of The Day
Bihar Election Latest News: “Tejashwi has failed! Tej Pratap said, he set his house on fire for the chair!”