सोशल मीडिया पर आए दिन रेल हादसों और स्टेशन पर लोगों के साथ होने वाली घटनाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अचानक रेल की पटरियों पर गिर पड़ा. उसे देखते ही आरपीएफ वाले उसकी मदद के लिए दौड़े. वो शख्स को पटरियों से उठा ही रहे थे कि सामने से एक ट्रेन आ गई. आगे क्या हुआ वो आप खुद देख लीजिए.
रेलवे ट्रैक (Railway Track) पार करना या चलती ट्रेन (Train) में चढ़ने और उतरने की कोशिश करना जानलेवा साबित हो सकता है, बावजूद इसके लोग रेलवे ट्रैक पार करने या चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने से बाज नहीं आते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बेंगलुरु (Benguluru) के केआर पुरम रेलवे स्टेशन (RK Puram Railway Station) पर ट्रेन आने से कुछ ही मिनट पहले एक शख्स फिसलकर पटरियों पर गिर गया.
देखें Video:
हालांकि, स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ वालों (RPF Personnel) की सतर्कता के चलते शख्स की जान बाल-बाल बच गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि पटरी पर गिरते ही आरपीएफ के जवान दौड़कर उसके पास पहुंचते हैं और उसे बचा लेते हैं. वो जैसे ही शख्स को ऊपर उठाते हैं कि सामने से ट्रेन आ जाती है. देखकर साफ पता तल रहा है कि अगर शख्स को बचाने में कुछ सेकेंड की देर हो जाती तो शख्स की जान जा सकती थी.
फिल्म शमशेरा को लेकर बोले रणबीर- 'ये मेरा पहला इंस्पिरेशनल रोल', संजय और वाणी ने भी बताए अपने अनुभव