Free Trevel In Bus: फ्री की चीज भला किसे पसंद नहीं होगी. जहां सेल में लोग जी भर कर शॉपिंग का लुत्फ उठाते हैं, तो भला फ्री की चीज को कैसे हाथ से जाने देंगे, फिर चाहे वो कोई चीज हो, या सफर. आपने अपने जीवन में कभी न कभी कुछ लोगों को बिना टिकट सफर करते तो देखा ही होगा. बिना टिकट के ये सफर कभी मजा होता है, तो कभी सजा. पकड़े जाने पर टिकट से ज्यादा पैसा वसूला जाता है, लेकिन कई जगह फ्री में सफर का आनंद उठाने वालों के लिए एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा.
दरअसल, कई जगहें ऐसी भी हैं, जहां फ्री सेवा या सफर के लिए लोगों को कुछ टास्क दिए जाते हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए अधिकतर लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है. बताते चलें कि, कई देश ऐसे भी हैं, जो बढ़ते एनर्जी और क्लाइमेट क्राइसिस के साथ सार्वजनिक परिवहन के यूज को प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए रोमानिया देश में कुछ नया तरीका आजमाया जा रहा है. यहां का स्थानीय पब्लिक ट्रांसपोर्ट के यूज का सपोर्ट करते हुए एक हेल्दी लाइफस्टाइल की जरूरत पर रोशनी डाल रहा है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को Alina Bzholkina नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला को एक बूथ के सामने 20 स्क्वैट यानि की उठक-बैठक लगाते देखा जा सकता है. सड़क किनारे बने इस बूथ में एक कैमरा भी लगा गया है, जो कि किसी भी शख्स द्वारा लगाई जा रही हर एक उठक-बैठक की गिनती रखता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही कोई भी शख्स इस टास्ट को पूरा कर लेता है, मशीन से उसे तुरंत ही एक मुफ्त का टिकट मिल जाता है. देखा जाए तो यह पहल स्पोर्ट्स फेस्टिवल का एक हिस्सा है. मुफ्त टिकट को स्वास्थ्य टिकट के रूप में जाना जाता है. यात्रियों को अधिकतम दो मिनट में किए गए 20 स्क्वैट्स के बदले में एक बार मुफ्त बस टिकट मिल सकती है.
इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि एक लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाए दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह बेहद ही सही आइडिया है. इससे लोगों की हेल्थ तो बनती है, साथ ही साथ पैसों की भी बचत हो जाती है. इसे कई अन्य जगहों पर भी लागू किया जाना चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक्सरसाइज करके पैसे बचाना और पर्यावरण को बचाना अच्छा आइडिया है!' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह तो गजब आइडिया है. मैं भी इस ट्रेंड में शामिल होना चाहूंगा.'