रोजर फेडरर ने टेनिस से लिया संन्यास, फैंस हुए उदास, कहा- आपने रच दिया है इतिहास!

उनके फैंस के लिए ये बुरी ख़बर है, मगर रोजर फेडरर ने सभी का शुक्रिया अदा किया है. रोजर को एक महान खिलाड़ी के तौर पर माना है. कहा जाता है कि जब वो कोर्ट में होते हैं, उसकी शोभा बढ़ती है. गोली की रफ्तार से शॉट मारने वाले एक जाने-माने खिलाड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins

टेनिस जगत के तेज तर्रार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने आज संन्यास की घोषणा की है. रोजर फेडरर ने 4 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो जारी कर 24 साल के प्रोफेशनल करियर को समाप्त करने का ऐलान किया. उनके फैंस के लिए ये बुरी ख़बर है, मगर रोजर फेडरर ने सभी का शुक्रिया अदा किया है. रोजर को एक महान खिलाड़ी के तौर पर माना है. कहा जाता है कि जब वो कोर्ट में होते हैं, उसकी शोभा बढ़ती है. गोली की रफ्तार से शॉट मारने वाले एक जाने-माने खिलाड़ी है. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आई हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट कर रोजर से अपनी दिल की बात कही है.

वीडियो देखें

संन्यास की घोषणा

क्रिकेट के भगवान ने रोजर के खेल को याद किया.

Advertisement

सिक्सर किंग युवराज सिंह ने लिखा खास संदेश

Advertisement

ये तो पढ़ना ही चाहिए

Advertisement

रोहित शर्मा ने कुछ इस तरह से लिखी दिल की बात

Advertisement

विवलंबडन ने खास पल को शेयर किया

41 साल के रोजर के बेहतरीन 41 शॉट्स

फेडरर ने सबसे अधिक विंबलडन पुरुष एकल खिताब (8) जीते हैं. उनके नाम छह ऑस्ट्रेलियन ओपन और पांच यूएस ओपन खिताब भी हैं. फेडरर ने अपने साथियों, प्रशंसकों और प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को शुक्रिया कहा. टेनिस जगत के लिए ये चौंकाने वाली खबर है. लोग अपनी दिल की बात को शेयर कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Multi-Storey Building Collapses: Mohali में इस वजह से गिरी 4 मंजिला इमारत, Resuce Operation जारी