Unique House Viral Video: हर शख्स का अपने घर को सजाने का अपना खुद का अलग तरीका होता है. कोई एथेनिक स्टाइल में अपने घर को सजाता है, तो कोई अपने घर की सजावट के लिए मॉर्डन डेकोरेटिव पीस चुनता है. यूं तो जगह और पसंद के अनुसार घर डिजाइन होता है, लेकिन एक शख्स ने इस मामले में कुछ अलग ही काम कर दिखाया है. इस शख्स को शायद कुदरती चीजों से बहुत ज्यादा प्यार रहा होगा, जिसके चलते उसने अपने घर में ही चट्टान बना ली है. वो भी कमरे के बिल्कुल बीचों बीच, जिसकी वजह से कमरे का लुक थोड़ा अलग हो गया. इस रूम को देखकर यूजर्स भी अलग-अलग तरह की सलाह दे रहे हैं.
कमरे के अंदर चट्टान
इंस्टाग्राम पर न्यू एडिसन टेक नाम के हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स घर के अंदर जाता दिखाई दे रहा है. असल सरप्राइज उस रूम में है, जहां ये शख्स एंटर होता है. इस कमरे के अंदर आते ही एक बड़ी सी चट्टान दिखाई देती है. आस पास डाइनिंग टेबल और सोफे भी दिखते हैं. पहली नजर में हैरान होना लाजमी है कि कमरे के अंदर चट्टान कैसे आ गई, लेकिन अगले ही पल आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि घर के मालिक ने खुद अपने शौक से ये चट्टान कमरे में बनवाई है, जिस पर बैठकर या चढ़ कर भी समय बिताया जा सकता है. कैप्शन में भी लिखा है कि, इस घर में आएं तो इस चट्टान पर चढ़ भी सकते हैं.
यहां देखें वीडियो
'खुद मत गिर जाना'
इस वीडियो को देखकर इंस्टाग्राम यूजर तारीफ कम बल्कि फिक्र ज्यादा करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'भई खुद गिर मत जाना.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'आप गिरो और कहीं सिर न फूट जाए.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'बड़े बुजुर्ग के लिए ये बहुत रिस्की हो सकता है.' घर की सजावट के इस तरीके को खबर लिखे जाने तक 92 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे.
ये भी पढ़ें:-अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल