क्या आपने कभी पक्षियों को बास्केटबॉल खेलते देखा है? शायद नहीं, लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां पक्षी बास्केटबॉल खेलते (Birds Were Playing Basketball) नजर आ रहे हैं. उन्होंने शानदार अंदाज में चोंच से गेंद को पकड़ा और बास्केट के अंदर गेंद को डाला. पांच पक्षियों ने मिलकर बास्केटबॉल मैच खेला. अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर रेक्स चैपमैन (Rex Chapman) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने आमने-सामने बास्केट रखीं और फिर सामने खड़े पक्षियों की तरफ गेंद फेंक दी. पक्षियों ने भागते हुए गेंद को पकड़ा और फिर बारी-बारी बास्केट में गेंद को डाला.
रेक्स चैपमैन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्या आपने कभी पक्षियों को बास्केटबॉल खेलते देखा है. आज आप नीचे जरूर देखें...'
रेक्स चैपमैन ने 28 जनवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 17 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...