जिम्मेदारियों ने खत्म किया बचपन, घर चलाने के लिए कर रहे ये काम, शख्स की कहानी सुन छलक पड़ेंगे आंखों से आंसू

कहते हैं बचपन दोबारा लौट कर नहीं आता और ये बात सही भी है, पर कुछ लोगों की जिंदगी ऐसी होती है कि उन्हें अपना बचपन घर की जिम्मेदारियों के चलते खोना पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल छू लेने वाली शख्स की कहानी हुई वायरल.

Emotional Video Viral: सोशल मीडिया पर दिल को छू जाने वाले वायरल वीडियो कभी-कभी आंखें नम कर जाते हैं और कई बार हमारे मन में गहरे निशान बना देते हैं. इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बचपन के बारे में बताता नजर आ रहा है कि, किस तरह उसने अपना बचपन, घर की जिम्मेदारियों को उठाने के चलते खो दिया. इस वीडियो को देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी और आप इस व्यक्ति को सैल्यूट करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. आइए जानते हैं इस इंसान की दिल को छू जाने वाली कहानी के बारे में.

वायरल हुई मजदूर की दिल को छू जाने वाली कहानी 

बचपन के दिन ऐसे दिन होते हैं, जो फिर कभी लौटकर नहीं आते. इस उम्र में जहां बच्चे दुनियादारी की सारी चिंताओं से मुक्त रहते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो किताब और कलम को छोड़कर घर को पालने के लिए जिम्मेदारियां का बोझ अपने कंधों पर उठा लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ईंट बनाने वाला मजदूर अपने बचपन को खोने के गम के बारे में बता रहा है.

वीडियो देख आंखों से छलक पड़ेंगे आंसू

इस वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स बता रहा है कि, उसने 9-10 साल की छोटी उम्र से ही ईंट बनाना सीख लिया था और तभी से अब तक वह इस काम को कर रहा है. आगे उन्होंने बताया कि, किस तरह दिनभर ईंट बनाने के बाद थक कर सोते थे, तो रात में 2:00 बजे उनकी मम्मी अगले दिन के काम पर जाने के लिए उठा देती थीं, जब उनकी नींद नहीं खुलती थी तो कैसे उनकी आंखों पर पानी डालती थी और काम पर भेजती थीं. वहां काम करते-करते ही वे सो जाते थे, लेकिन वह अपनी इस लाइफ को काफी एंजॉय करते हैं और एक शायरी 'बचपन को बचपन में भूल जाना पड़ा, बचपन को बचपन में भूल जाना पड़ा. दिल की ख्वाहिशों को दिल में दबाना पड़ा, जिस उम्र में बच्चे कलम और किताबें उठाते हैं, जिस उम्र में बच्चे कलम और किताबें उठाते हैं. उस उम्र में हमें घर की जिम्मेदारियां उठाना पड़ा' के जरिए अपने बचपन खोने के दर्द को बयां करने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इस वीडियो को zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक लगभग 75 हजार लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो को देखकर लोग कई तरह के कमेंट्स करते हैं नजर आ रहे हैं. एक ने लिखा, 'भाई की मेहनत को दिल से सैल्यूट.' वहीं दूसरे ने इमोशनल इमोजी, हाथ जोड़ने वाले और फूल वाले इमोजी शेयर करके लिखा, 'आपके लिए दिल से भाई.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla