Elephant Rescue Video: एक मां का उसके बच्चे के प्रति प्रेम और स्नेह की बराबरी शायद ही दुनिया का कोई दूसरा रिश्ता कर सकता है, ये सिर्फ इंसानों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि जानवरों में भी ये बॉन्डिंग देखने को मिलती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां मुश्किल में फंसी अपनी मां को बचाने के लिए एक बच्चा भरपूर प्रयास कर रहा है. वहीं दूसरी ओर इस वीडियो में रेस्क्यू टीम ने साहस का परिचय देते हुए भारी भरकम हाथी को मुश्किल से निकालने में मदद की.
मां को अकेला नहीं छोड़ रहा था हाथी
वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि, एक हथिनी कीचड़ में फंस गई और अपनी तरफ से किए गए तमाम प्रयासों के बावजूद भी में निकलने में सफल नहीं हो पा रही है. अपनी मां को मुश्किल में घिरा देख बच्चा भी उसे बचाने की कोशिशों में जुट गया, लेकिन वह भी उसे कीचड़ से निकालने में विफल रहा, तभी वहां जानवरों को रेस्क्यू करने वाली टीम पहुंची. दरअसल, ज्यादातर जानवर इंसानों को देखकर डर जाते हैं और ऐसा ही नजारा यहां देखने को मिला.
रेस्क्यू करने वाले के सामने यहां भी कई समस्याएं थी. एक तो हाथी भारी-भरकम जानवर होता है और दूसरा ये दोनों मुश्किल दौर में कभी एक-दूसरे का साथ छोड़ने को तैयार नहीं थे. जब भी रेस्क्यू टीम दोनों के पास जाती, तो मां अपने बच्चे को हाथ लगाने से रोकती और मां को बचाने जाते तो बच्चा बीच में आ जाता. यह सिलसिला काफी समय तक चला, लेकिन अंत में टीम ने दोनों को बेहोश कर इस काम को अंजाम दिया गया.
यहां देखें वीडियो
आखिरकार रेस्क्यू टीम को मिली सफलता
इस दौरान बच्चे को तो आसानी से रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन मां को निकालने के लिए एक ट्रैक्टर सहित दो गाड़ियों की मदद ली गई. अंत में रेस्क्यू टीम दोनों को बचाने में सफल हुई. इसके बाद टीम ने दोनों को वापस होश में लाने के लिए इंजेक्शन दिया. सबसे पहले होश में बच्चा आया, जो सीधे अपनी मां के पास गया. वीडियो को Susanta Nanda नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, इस वीडियो पर अब तक 392.6K व्यूज आ चुके है. वीडियो पर लोग कमेंट्स के जरिये अपनी भावना व्यक्त कर रहे हैं. कोई दोनों जानवरों के बीच प्यार की तारीफ कर रहा है, तो कोई रेस्क्यू टीम के प्रयास को सलाम. इस दौरान वीडियो को 15 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है.