Happy Republic Day 2021 Status: आज यानी 26 जनवरी (26 January) को भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस (India Republic Day) मना रहा है. हर साल की तरह इस बार भी देश की राजधानी दिल्ली स्थित राजपथ पर धूमधाम से गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. आज लोग भारत की एकता, अखंडता, सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति का नजारा टीवी पर लाइव देख रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस दिन देशभक्ति से जुड़ी फिल्में देखेंगे, लेकिन इन सबके साथ एक चीज़ है जिसपर हर किसी की नज़र रहेगी और वो हैं मोबाइल में गणतंत्र दिवस के स्टेटस (Republic Day Status). यहां आपको 26 जनवरी के खास स्टेटस यहां बताए जा रहे हैं, जिन्हें आप भी अपने Whatsapp और Facebook पर लगा सकते हैं.
गणतंत्र दिवस के स्टेटस (Republic Day Status)
- इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है...
- दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ भारत मां तेरे लिए… Lets salute our nation… #Happy72ndRepublicDay
- आज सलाम है उनको, जिन्होंने ये दिन लाया है, खुशनसीब होती है वो मां, जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आया है. 71वां गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
- सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, हम बुलबुले हैं इसके, ये गुलिस्तान हमारा… वन्देमातरम !! जय हिन्द !! जय भारत !! #Happy72ndRepublicDay
- वीर देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम.. गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
- ना सिर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी, जो अपने दम पर जिए सच में ज़िन्दगी है वही...
- ऐ वतन, ना सरकार मेरी है !! ना हुकूमत मेरी है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो बस एक छोटी सी बात का गौरव है, मैं "हिन्दुस्तान" का हूं और "हिन्दुस्तान" मेरा है, I am an Indian…जय हिन्द !! जय रत !! #HappyRepublicDay
- वतनवालों, कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती है दिल में, भारत मां का नाम सजाओ दुनियां की महफिल में...
- अमेरिका देखा, लंदन देखा, पेरिस देखा और देखा जापान, सारे जग में कहीं न मिला दूजा हिन्दुस्तान...
- अलग है हमारी भाषा, बहुत है धर्म-जात और प्रांत, पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ है...#HappyRepublicDay
आप सभी को हमारी ओर से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.