Republic Day 2021 Shayari: गणतंत्र दिवस पर एक-दूसरे को भेजें यह शायरी और कहें Happy Republic Day

Republic Day 2021: 26 जनवरी (Republic Day) का मौका है और हर तरफ देशभक्ति का माहौल है. भारत 72वां गणतंत्र दिवस (72nd Republic Day) मना रहा है. इस दिन दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) आयोजित होती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Republic Day 2021 Shayari: गणतंत्र दिवस पर एक-दूसरे को भेजें यह शायरी और कहें Happy Republic Day
गणतंत्र दिवस पर एक-दूसरे को भेजें यह शायरी और कहें Happy Republic Day

26 जनवरी (Republic Day) का मौका है और हर तरफ देशभक्ति का माहौल है. भारत 72वां गणतंत्र दिवस (72nd Republic Day) मना रहा है. दरअसल, 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ, जिसके उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) आयोजित होती है. घरों में टीवी पर लोग इस प्रोग्राम को लाइव देखते हैं और इसी के साथ एक-दूसरे को देशभक्ति से जुड़े शेरो शायरी भी भेजते हैं. आज यहां आपको गणतंत्र दिवस की शानदार शायरी बता रहे हैं, जिन्हें आप भी एक-दूसरे को भेज सकते हैं.

2021 Republic Day Shayari


याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम
यह बलिदान तुम्हारा है
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है

देश भक्तों के बलिदान से
स्वतंत्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय हैं हम

कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल एक है एक है जान हमारी
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है

Advertisement

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
हम लाएं है तूफान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के

Advertisement

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास

Advertisement

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान

Advertisement

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे

अलग है भाषा, धर्म जात
और प्रांत, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक ही गौरव है
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ

चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों को क़ुर्बानी
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: उद्योग संघ PHDCCI ने बजट 2025-26 में Income Tax Rate घटाने की मांग रखी