एक साथ 6 भाषाओं में रूस-यूक्रेन संकट की रिपोर्टिंग करता है रिपोर्टर, लोग वाहवाही कर रहे हैं

रूस और यूक्रेन का विवाद (Russia Ukraine crisis) इस समय का सबसे बड़ा मुद्दा है. इस स्थिति को देखते हुए दोनों देशों के बीच युद्ध जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. देखा जाए तो पूरी दुनिया की निगाहें इस विवाद पर हैं. इस मुद्दे पर हमें जो जानकारी मिल रही है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

रूस और यूक्रेन का विवाद (Russia Ukraine crisis) इस समय का सबसे बड़ा मुद्दा है. इस स्थिति को देखते हुए दोनों देशों के बीच युद्ध जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. देखा जाए तो पूरी दुनिया की निगाहें इस विवाद पर हैं. इस मुद्दे पर हमें जो जानकारी मिल रही है, वो रिपोर्टर्स के ज़रिए हो रही है. सभी देश के रिपोर्टर्स अपनी भाषा में रिपोर्टिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक रिपोर्टर 6 भाषाओं में रिपोर्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं.  उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिपोर्टर 6 भाषाओं में बहुत ही आसानी से रिपोर्टिंग करते हुए नज़र आ रहा है. इस वीडियो में जो रिपोर्टर दिखाई दे रहे हैं, उनका नाम फिलिप क्राउथर (Philip Crowther) बताया जा रहा है. इस वीडियो को खुद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फिलिप ने 6 अलग-अलग भाषाओं में रिपोर्ट पेश की है. फिलिप ने जिस भाषा में रिपोर्टिंग की है, वो अंग्रेजी, लग्जमबर्गी, स्पेनिश, पुर्तगाली, फ्रेंच और जर्मन है.

59 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 22.4 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, वहीं इस वीडियो को 1 लाख 80 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. 

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India