Viral Video को देखकर लोगों का याद आई 3 Idiots, पूछा- कम्मो की शादी कब होगी?

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को 'थ्री इडियट्स' की याद आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुआ VIDEO

राजकुमार हिरानी की मशहूर फिल्म 'थ्री इडियट्स' तो आपको याद ही होगी, जिसमें आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर की एक्टिंग ने कभी-कभी हंसा-हंसाकर लोटपोट किया था, तो कभी जज्बातों में बहने को मजबूर कर दिया था. इस फिल्म का एक-एक सीन लाजवाब और यादगार था. जरा सोचिए इस फिल्म का कोई नजारा आपको पर्दे से बाहर असल जिंदगी में दिखाई दे तो क्या होगा? जाहिर तौर पर उसे याद कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. ऐसा ही एक सीन असल जिंदगी में सड़क पर दौड़ता दिखाई दिया, जो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

यहां देखें पोस्ट

गाड़ी पर 'पापा, प्रिया और रेंचो'!

'थ्री इडियड्स' में एक सीन था, जब दोस्त के पिता को बचाने के लिए रेंचो उन्हें प्रिया की टू व्हीलर पर बैठा कर अस्पताल ले जाता है. इस सीन में आगे रेंचो, बीच में पिता और सबसे पीछे प्रिया नजर आती है. शालू कश्यप नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो का कैप्शन भी यही है कि, जब थ्री इडियट्स असल में दिखाई दें. वीडियो में एक टू व्हीलर दिखाई दे रही है, जिसमें आगे और पीछे दो लोग बैठ नजर आ रहे हैं और बीच में एक बुजुर्ग शख्स बैठा दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ऑल इज वेल.'

कम्मो की शादी कब होगी?

इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स को भी 'थ्री इडियट्स' के दूसरे किरदार याद आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'अरे बीच वाले तो वही चचा हैं.' एक यूजर ने लिखा कि, 'अब कम्मो की शादी होने वाली है.' एक यूजर को बुजुर्ग का गाड़ी कसकर पकड़ के बैठने का तरीका मजेदार लगा. उसने कमेंट किया कि, 'दादाजी जिंदगी बचाने के लिए कस कर पकड़ कर बैठे हैं.' कुछ यूजर्स के लिए 'थ्री इडियट्स' की यादें फिर ताजा हो गई हैं, जो अलग-अलग इमोजी पोस्ट कर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें- Viral: शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान की बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: PM आवास पर महत्वपूर्ण बैठक, CDS और Defence Minister मौजूद | Top Headlines