लड़के के कहने पर ChatGPT ने बना दिया ऐसा जबरदस्त CV, Interview के लिए आ रहे हैं अनगिनत कॉल

एक Reddit यूजर ने खुलासा किया कि, कैसे उसने ChatGPT की मदद से अपनी जॉब एप्लिकेशन को बेहतर बनाया, जिसके बाद इंटरव्यू कॉल्स की बाढ़ सी आ गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Reddit यूजर ने बताया कैसे ChatGPT ने दिलाए ढेरों जॉब इंटरव्यू, इंटरनेट पर छिड़ी बहस

ChatGPT helped this man boost job interview calls: आज के डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हर क्षेत्र में अपना प्रभाव दिखा रहा है और अब नौकरी (job interviews) पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. हाल ही में, एक Reddit यूजर ने दावा किया कि ChatGPT की मदद से उसे असाधारण रूप से ज्यादा जॉब इंटरव्यू कॉल्स मिल रही हैं. इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा छेड़ दी है.  

AI से कैसे बढ़े इंटरव्यू के मौके? (chatgpt job applications)

इस Reddit यूजर के अनुसार, उसने अपने रिज्यूमे और जॉब डिस्क्रिप्शन को ChatGPT में डाला और AI की मदद से अपनी एप्लिकेशन को नौकरी के अनुसार कस्टमाइज़ किया. इसका नतीजा यह निकला कि उसे उन नौकरियों के लिए भी इंटरव्यू कॉल आने लगे, जिनके लिए वह खुद को अयोग्य मानता था. यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैंने बस मजे-मजे में आवेदन भेजने शुरू किए थे, लेकिन मुझे बहुत सारे इंटरव्यू के लिए कॉल आ रहे हैं. यहां तक कि कुछ भर्तीकर्ताओं ने मेरी एप्लिकेशन को 'अद्भुत' और 'प्रभावशाली' बताया." हालांकि, उसने यह भी कबूला कि वह इंटरव्यू में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है और घबरा जाता है.

यहां देखें पोस्ट

I keep getting lots of interview invitations while using ChatGPT and my CV
byu/davidmorson2 inRemoteJobHunters

इंटरनेट पर छिड़ी बहस, उठे कई सवाल (ai in recruitment process)

इस पोस्ट पर इंटरनेट यूजर्स के अलग-अलग विचार सामने आए. कुछ लोगों ने इस रणनीति को शानदार बताया, जबकि कुछ ने इसे धोखाधड़ी करार दिया. एक यूजर ने लिखा, "क्या ChatGPT जॉब डिस्क्रिप्शन के शब्दों को ही रिज्यूमे में जोड़ देता है? मुझे ऐसा करना अजीब लगा." वहीं, एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया कि क्या सिर्फ AI के सहारे नौकरी पाना संभव है? कुछ लोगों का कहना था कि, "अगर आपकी एप्लिकेशन बहुत प्रभावशाली लग रही है लेकिन इंटरव्यू में आपका प्रदर्शन वैसा नहीं है, तो इससे कंपनियों को गलतफहमी हो सकती है."  

Advertisement

AI बन सकता है जॉब मार्केट में गेम-चेंजर (job applications with ai)

AI के इस्तेमाल को लेकर नैतिक बहस जारी है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि ChatGPT जैसी टेक्नोलॉजी नौकरी पाने की प्रक्रिया को आसान बना सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह टूल जॉब मार्केट में गेम-चेंजर साबित हो सकता है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

Featured Video Of The Day
Punjab सरकार की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स माफिया के अवैध निर्माण पर चला Bulldozer | Breaking News