इस ड्रेस के आगे फैल है उर्फी जावेद के सारे डिजाइन, वायरल तस्वीरें देख लोग हो रहे शॉक्ड

चींटियों से बनी इस ड्रेस को देखने के बाद किसी को भी अचंभा हो सकता है कि यह असली है या नकली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चींटियों से बनी इस ड्रेस को देख भूल जाएंगे फैशन की परिभाषा

दुनिया का सबसे बड़ा फैशनेबल मेला मेट गाला है. यहां दुनियाभर के कई छोटे-बड़े सेलेब्स अलग-अलग और अजीबोगरीब ड्रेस पहनकर पहुंचते हैं. इंडियन एक्ट्रेस भी इस इवेंट में अपना अलग जलवा दिखाते हैं. मेट गाला में सेलेब्स की ड्रेस दुनियाभर में अपने अजीबो-गरीब लुक से चर्चित होती हैं. यूं तो इंडिया में अजीबो-गरीब ड्रेस पहनने के लिए रणवीर सिंह और उर्फी जावेद मशहूर हैं. उर्फी जावेद ने ऐसी कोई इस्तेमाल की चीज नहीं छोड़ी है, जिससे उन्होंने ड्रेस ना बनाई हो. अब सोशल मीडिया पर एक ड्रेस वायरल हो रही है, जो चींटियों से सजाई गई है. इस ड्रेस को देखने के बाद कोई भी धोखा खा जाएगा.

ड्रेस देख खा जाएंगे धोखा (Red Crystal Ants Jacket)

लाल रंग के कोट और मिनी स्कर्ट ड्रेस को इटेलियन फैशन कंपनी शिअपरेल्ली (Schiaparelli) ने तैयार किया है, जिस पर बिल्कुल रियल दिखने वाली चींटियों को क्रिस्टल मेटल में बनाकर जड़ा है. यह ड्रेस कंपनी ने साल 2023 में समर कलेक्शन के लिए तैयार की थी. इस जैकेट को हार्पर बाजार अरेबिया में दिखाया गया था और इसे शूट के लिए मैगी जॉय मउरुर ने भी पहना था. वहां, इस ड्रेस को खूब पसंद किया गया था. इस ड्रेस पर अब लोग तरह-तरह के कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. कई लोगों को यह ड्रेस बहुत पसंद भी आ रही है.

यहां देखें वीडियो 

Advertisement

ड्रेस देख चौकें लोग (Red Crystal Ants Jacket Dress)

चींटी वाली ड्रेस पर एक यूजर ने लिखा है, 'इसे देखने के बाद मुझे तो खुजली महसूस हो रही है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'यह ड्रेस मेरी कल्पना से भी परे है'. तीसरे यूजर लिखा है, 'यह तो मुझे बहुत ओरिजिनल लग रही है'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'शानदार काम और ग्रेट डिजाइन'. अब लोग ऐसे ही इस खूबसूरत और अविश्वसनीय ड्रेस की तारीफ के पुल बांध रहे हैं. चींटी वाली इस ड्रेस के पोस्ट पर 29 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इस पोस्ट पर शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-11 करोड़ की मछली 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: ट्रंप के संबोधन में Elon Musk को शाबाशी, क्या-क्या बोले राष्ट्रपति?|US Congress
Topics mentioned in this article