17 साल पुरानी फैमिली फोटो का हुआ रीक्रिएशन, बिहार के इस परिवार का वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक परिवार द्वारा 17 साल पुरानी पारिवारिक तस्वीर को रीक्रिएट किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

सोशल मीडिया पर बिहार के एक परिवार द्वारा 17 साल पुरानी पारिवारिक तस्वीर को रीक्रिएट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर अपूर्व आनंद द्वारा साझा किए गए इस वीडियो ने लाखों दिलों को छू लिया है. वीडियो में अपूर्व ने अपने दादा-दादी, माता-पिता और भाई के साथ एक यादगार पल को फिर से जीवंत किया है. अपूर्व ने वीडियो में लिखा, "हमनें 17 साल पुरानी पारिवारिक फोटो को रीक्रिएट किया." उन्होंने आगे बताया, "हाल ही में मुझे यह तस्वीर मिली और संयोगवश तस्वीर में मौजूद सभी लोग इतने सालों बाद एक साथ थे. यह पल इस तस्वीर को फिर से बनाने के लिए बिल्कुल सही लगा."  

17 साल पुरानी फोटो का हुआ रीक्रिएशन

वीडियो में परिवार के सभी सदस्य अपनी पुरानी तस्वीर के पोज को बखूबी दोहराते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह प्रयास इतना शानदार था कि सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे खूब सराहा. कमेंट सेक्शन में प्रशंसा और प्यार की बारिश हो रही है. एक यूजर ने लिखा,"दोनों महिलाएं और भी ज्यादा जवान हो गईं और दादाजी तो और भी हैंडसम लग रहे हैं." दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे समझ नहीं आ रहा, लेकिन दोनों तस्वीरें बिल्कुल एक जैसी लग रही हैं."  

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो में एक और दिल छू लेने वाली बात ने लोगों का ध्यान खींचा. अपूर्व की दादी ने वही साड़ी पहनी थी, जो उन्होंने 17 साल पहले तस्वीर खिंचवाते वक्त पहनी थी. एक यूजर ने लिखा, "किसी और ने भी दादी की वही साड़ी नोटिस की?" वहीं, दूसरे ने कहा, "दादी वही साड़ी पहने हुए हैं." एक यूजर ने भावुक होते हुए लिखा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी, खासकर बुजुर्ग, लंबी और स्वस्थ जिंदगी जिएं. यह वीडियो देखकर मेरा दिल भर आया. धन्यवाद."  

Advertisement

'पुरानी यादें ताजा कर दीं'

यह वीडियो परिवार की अहमियत और पुरानी यादों को फिर से जीने की खूबसूरती का एक बेहतरीन उदाहरण है. न केवल इसने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीता है, बल्कि यह भावनाओं से भरी एक खूबसूरत झलक पेश करता है, जो हर किसी को अपने परिवार के साथ बिताए लम्हों की कद्र करने की याद दिलाता है. एक अन्य यूजर ने लिखा, "हर परिवार को ऐसी यादें संजोनी चाहिए," इस वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया कि चाहे वक्त कितना भी बदल जाए, परिवार और उससे जुड़े रिश्ते हमेशा खास रहते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- यहां घूमने के लिए कलेजा चाहिए

Featured Video Of The Day
Trump Press Conference: Legel Cases को लेकर बेपरवाह, Greenland, Panama और Canada को लेकर धमकी