दीवार पर टंगे इस जैकेट को देख लोगों ने पूछा- क्या ये चूहों से बना है, गिनते-गिनते थक जाएंगे आप

वीडियो में दीवार पर टंगे एक जैकेट के अंदर चूहों का पूरा खानदान नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि, क्या ये चूहों से बना जैकेट है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है, तो कई बार कुछ वीडियो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें दीवार पर टंगे एक जैकेट के अंदर चूहों का पूरा खानदान नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि, क्या ये चूहों से बना जैकेट है.

यहां देखें वीडियो

काली जैकेट को बनाया घर

यूं तो चूहों को कई तरह की बीमारियों का घर माना जाता है, जिन्हें देखते ही शरीर में एक अलग ही सिहरन होने लगती है. अक्सर इन चूहों से दीवाली की साफ़ सफाई के दौरान ही आमना-सामना होता है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो ये भी उसी समय का हो. वीडियो की शुरुआत में आपको दीवार पर टंगी एक जैकेट नजर आ रही होगी, लेकिन जब इस जैकेट को एक डंडे की मदद से हिलाया गया, तो उसमें से चूहों का पूरा खानदान निकल आया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भी हक्के-बक्के रह गए होंगे. हालांकि, यह वीडियो कहां का है इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement

गर्माहट का ठिकाना

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को c1aoad1os नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 47 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 6 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. यही वजह है कि, वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जब दीवाली की सफाई होती है तो ऐसा नजारा भारत में काफी कॉमन है.' दूसरे ने लिखा, 'ये सिर्फ गर्माहट के लिए जैकेट में छिपे थे. इन्होने जैकेट काटी नहीं.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Press Conference: चुनाव से पहले केजरीवाल की जनता से अपील, कहा- अपना वोट मत बेचना