VIDEO: जंगल में दिखाई दिया ऐसा दुर्लभ जीव, IFS ऑफिसर भी खा गए गच्चा, क्या आप बता सकते हैं इसका नाम?

IFS Officer Viral Tweet: IFS अधिकारी ने ट्विटर पर इस दुर्लभ जीव की तस्वीर पोस्ट करते हुए जनता से पूछा है कि, क्या वे इस जानवर का नाम बता सकते हैं? जिसके बाद सैकड़ों यूजर्स इस पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया. हालांकि, इनमें से कुछ ही लोग सफल हो पाए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

IFS Officer Shares Pic Of Rare Animal: प्रकृति अपने अंदर न जाने कितने रहस्य छिपाए हुए हैं, जिनसे हम आज भी अंजान हैं. समय-समय पर जब इन रहस्यों पर से जब पर्दा उठता है, तो इन्हें देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. यूं तो इस धरती पर ऐसी कई प्रजातियां हैं, जिनके नाम तक हम नहीं जानते. वहीं कुछ तो ऐसी भी है, जिन्हें अब भी खोजा जाना बाकी है. आए दिन जंगली जानवरों और समुद्री जीवों की नई प्रजातियां सामने आती रहती हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस तस्वीर में देखा जा सकता है. कभी-कभी घने जंगल में ऐसे जीव दिखाई दे जाते हैं, जिनके बारे में आप-हम कल्पना भी नहीं कर सकते. वायरल हो रहे इस तस्वीर को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

यहां देखें तस्वीर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस दुर्लभ जीव की तस्वीर भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हमनें कैमरा ट्रैप की मदद से इसे कैप्चर किया. इसे तमाम लोगों ने नहीं देखा होगा. क्या आप इस प्रजाति के बारे में बता सकते हैं.' इसके बाद उन्होंने अपने अगले ट्वीट में हिंट के तौर पर मार्टन्स जानवरों की तीन प्रजातियों का जिक्र किया. इस पोस्ट के सामने आते ही यूजर्स इस पर बढ़चढ़ कर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे. हालांकि, इनमें से कुछ ही लोग सफल हो पाए. इस बीच जब कई लोग इस जीव का असल नाम बताने में असफल रहे, तो अधिकारी ने लिखा कि यह एक यल्लो थ्रोटेड मार्टन है.

Advertisement

वैसे क्या आप इस जानवर का नाम जानते हैं? इस पोस्ट को अब तक 470.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. इस ट्वीट को देखने के बाद यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि, आखिर यह कौन सा जीव है. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत आसान! पीले गले वाला मार्टन. पूरे पूर्वोत्तर भारत में आम है, खासकर तलहटी के जंगलों में. प्रजातियों को गुवाहाटी के किनारे गरभंगा आरक्षित वन में भी दर्ज किया गया है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा