कोविड के चलते नहीं मिली छुट्टी, तो थाने में हुई महिला कॉन्सटेबल की ‘हल्दी’ की रस्म

Coronavirus: राजस्थान (Rajasthan) से एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां एक महिला कांस्टेबल छुट्टी लेने की स्थिति में नहीं है, तो उसने थाने में ही अपनी हल्दी की रस्म पूरी करवाई. आने वाले दिनों में जल्द ही उसकी शादी होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
कोविड के चलते नहीं मिली छुट्टी, तो थाने में हुई महिला कॉन्सटेबल की ‘हल्दी’ की रस्म

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों की वजह से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में जहां एक तरफ लोगों से घरों में रहने को कहा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर्स और पुलिस वालों को छुट्टियां नहीं मिल रही हैं. वो लगातार अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) से एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां एक महिला कांस्टेबल छुट्टी लेने की स्थिति में नहीं है, तो उसने थाने में ही अपनी हल्दी की रस्म पूरी करवाई. आने वाले दिनों में जल्द ही उसकी शादी होने वाली है.

देखें Photos:

राजस्थान के डुंगरपुर में पदस्थ एक महिला कांस्टेबल की शादी तय हो गई, लेकिन इसके बाद कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ गया. लोगों को कानून के दायरे में रखना जरूरी था, इसलिए कांस्टेबल के लिए छुट्टी लेना संभव नहीं था. शादी का पूरा प्रोग्राम तय हो चुका था, यह भी तय था कि किस दिन कौन सी रस्म होगी. हल्दी लगाने का वक्त आया तो भी छुट्टी नहीं मिली. इसके बाद तय हुआ कि थाने में ही हल्दी की रस्म (Haldi Ceremony) पूरी की जाएगी और ऐसा ही हुआ. थाने में मौजूद अन्य महिला पुलिसकर्मियों ने हल्दी लगाकर रस्म पूरी की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan
Topics mentioned in this article