शादी की सालगिरह पर पति ने पत्नी के लिए चांद पर खरीदी 3 एकड़ जमीन, बोले- 'कुछ अलग करना था...'

राजस्थान (Rajasthan) की रहने वाली सपना अनीजा (Sapna Anija) का पूरा हो चुका है. अजमेर के रहने वाले धर्मेंद्र अनीजा (Dharmendra Anija) ने शादी की सालगिरह पर पत्नी को चांद पर तीन एकड़ जमीन (Man Gifts Plot Of Land On Moon To Wife) गिफ्ट दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शादी की सालगिरह पर पति ने पत्नी के लिए चांद पर खरीदी 3 एकड़ जमीन

हर किसी का सपना होता है कि वो एक दिन चांद पर जमीन खरीदे. लेकिन यह सपना राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) की रहने वाली सपना अनीजा (Sapna Anija) का पूरा हो चुका है. अजमेर के रहने वाले धर्मेंद्र अनीजा (Dharmendra Anija) ने शादी की सालगिरह पर पत्नी को चांद पर तीन एकड़ जमीन (Man Gifts Plot Of Land On Moon To Wife) गिफ्ट दी. एएनआई से बात करते हुए धर्मेंद्र ने बताया कि शादी की 8वीं शादी की सालगिरह पर वो अपनी पत्नी के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने चांद पर जमीन खरीदी.

उन्होंने कहा, '24 दिसंबर को हमारी शादी की सालगिरह थी. मैं अपनी पत्नी के लिए कुछ स्पेशल करना चाहता था. कई लोग गिफ्ट में कार या फिर ज्वैलरी देते हैं. लेकिन मैं कुछ अलग करना चाहता था. इसलिए मैंने चांद पर जमीन खरीद ली.'

धर्मेंद्र ने अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर की फर्म लूना सोसाइटी इंटरनेशनल से चांद पर जमीन खरीदी. उन्होंने बताया कि खरीदने की पूरी प्रक्रिया में पूरे एक साल लग गए. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. मुझे लगता है कि राजस्थान का मैं पहला ऐसा शख्स हूं, जिसने चांद पर जमीन खरीदी होगी.'

धर्मेंद्र की पत्नी सपना ने कहा कि उनको उम्मीद नहीं थी कि उनके पति उनको इतना बड़ा और अनोखा गिफ्ट देंगे. सपना ने कहा, 'मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं. मुझे उम्मीद नहीं थी कि वो इतना स्पेशल गिफ्ट देंगे. एक पार्टी हुई, जहां ऐसा लग रहा था कि हम सच में चांद पर हैं. पति ने एक फ्रेम दिया, जिसमें प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट थे.'

कुछ महीने पहले बिहार के एक शख्स ने अपने बर्थडे पर चांद पर एक एकड़ जमीन ली थी. बॉलीवुड अभिनेताओं से प्रेरित होकर, उन्होंने यह कदम उठाया था. बता दें, शाहरुख खान और स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की भी चांद पर जमीन है.

Featured Video Of The Day
US Presidential Elections 2024: America में राष्ट्रपति चुनाव के साथ और कौन कौन से चुनाव हो रहे हैं?
Topics mentioned in this article