रेलमंत्री को भी पसंद आया स्टेशन की गर्मागर्म चाय का स्वाद, वायरल वीडियो में बोली बड़ी प्यारी बात

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) आज सुबह झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पहुंच गए. जहां उन्होंने गर्मागर्म चाय की चुस्कियों का स्वाद लिया. स्टेशन की चाय पीने के बाद रेलमंत्री भी चाय वाले की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
Pic credit/ screengrab/ Kooapp-Ashwini Vaishnaw
नई दिल्ली:

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) आज सुबह अचानक से ओडिशा (Odisha) के झारसुगुड़ा (Jharsuguda) रेलवे स्टेशन (Railway Station) पहुंच गए. जहां उन्होंने निरीक्षण करने के दौरान चाय (Tea) की गर्मागर्म चुस्कियों को मजा लिया. अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने खुद सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) साझा किया है. जिसमें वो रेलवे स्टेशन ( Railway Station) पर मौजूद स्टॉल (Stall) पर चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद से ये ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन (Jharsuguda railway station) पहुंचने के बाद रेलमंत्री ने काफी देर तक वहां का जायजा लिया. इस दौरान रेल मंत्री ने स्टेशन की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. स्टेशन पर मौजूद लोगों और स्टाफ से उन्होंने ट्रेनों के संचालन को लेकर भी बात की. स्टेशन परिसर में ही उन्होंने एक स्टॉल पर चाय (Tea Stall) की चुस्की भी ली.

यहां देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें: छोटी बच्ची ने मधुर आवाज़ में सुनाई अमृता प्रीतम की कविता ‘मैं तेनु फिर मिलांगी...', सुनकर मंत्रमुग्ध हुए लोग - देखें Video

रेलवे स्टेशन पर चाय पीने के बाद रेलमंत्री चाय की तारीफ करना भी नहीं भूले. चाय पीने के बाद उन्होंने कहा कि वाकई चाय बहुत बढ़िया थी. इसके बाद उन्होंने रेलेव स्टेशन पर ही बिस्किट भी खाए. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अपने दौरे के दौरान ही वह अचानक स्टेशन के कंट्रोल रूम में भी पहुंच गए. जहां पर उन्होंने स्टाफ से ट्रेनों के संचालन को लेकर कई सवाल किए.

रेलवे कर्माचरियों से बातचीत के दौरान रेलमंत्री (Railway Minister) ने पूछा कि आखिर किस तरह सर्वर काम करता है और कैसे ट्रेनें ऑपरेट की जाती हैं, उन्होंने इसे भी समझने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने रेलवे (Railway) के कई आला अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की और उसमें कई पॉइंट पर चर्चा की.  

Featured Video Of The Day
Taliban ने लूटे पाक के टैंक-हथियार! जंग रोकने पाक रोया| | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon