आनंद महिंद्रा ने पूरा किया वादा, आर प्रज्ञानंद के पेरेंट्स को गिफ्ट की एक्सयूवी 400, खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर कही दिल छू लेने वाली बात

आनंद महिंद्रा ने अपनी एक पुरानी पोस्ट में कहा था कि, वह पेरेंट्स को अपने बच्चों को शतरंज से परिचित कराने को लेकर प्रोत्साहित करना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आर प्रज्ञानंद ने आनंद महिंद्रा को सोशल मीडिया पर जताया आभार.

सबसे कम उम्र के भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने मंगलवार को एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता को इलेक्ट्रिक कार गिफ्ट में देने के लिए उद्योगपति आनंद महिंद्रा को धन्यवाद दिया. दरअसल, आनंद महिंद्रा ने अपनी एक पुरानी पोस्ट में कहा था कि, वह पेरेंट्स को अपने बच्चों को शतरंज से परिचित कराने को लेकर प्रोत्साहित करना चाहते हैं.

यहां देखें पोस्ट

16 जनवरी को डिंग लिरेन पर प्रज्ञानंद की जीत को शतरंज की दुनिया में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में सराहा गया है, जिससे उन्हें खेल में एक उभरते सितारे के रूप में पहचान मिली है. आर प्रज्ञानंद ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'एक्सयूवी 400 मिली. मेरे माता-पिता बहुत खुश हैं. आनंद महिंद्रा सर, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.'

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने किया था वादा

इससे पहले 28 अगस्त, 2023 को एक्स पर एक पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने कहा था कि, वह पेरेंट्स को अपने बच्चों को शतरंज से परिचित कराने और इस सेरेब्रल गेम को आगे बढ़ाने में उनका समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहेंगे. उन्होंने आगे लिखा, 'यह ईवी की तरह ही हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए एक निवेश है और इसलिए मुझे लगता है कि हमें प्रज्ञानंद के माता-पिता श्रीमती नागलक्ष्मी और श्री रमेशबाबू को एक XUV4OO EV उपहार में देना चाहिए, जो अपने बेटे के जुनून को पोषित करने के लिए हमारे आभार के पात्र हैं. उन्हें अपना अथक समर्थन दे रहे हैं'.

Advertisement
Advertisement

ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद से आर प्रज्ञानंद की पोस्ट को 55 हजार से अधिक बार देखा गया. ढेरों लोगों ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा, यह बहुत बढ़िया है. आपके माता-पिता को नई एक्सयूवी 400 के लिए बधाई. सर निश्चित रूप से खुशियां फैलाना जानते हैं. दूसरे ने लिखा, बहुत बधाई, सर बहुत उदार हैं.

Advertisement

प्रज्ञानंद के नाम ये रिकॉर्ड

प्रज्ञानंद सर्वोच्च रैंक वाले भारतीय क्लासिक शतरंज खिलाड़ी हैं. उन्होंने विश्वनाथन आनंद को पछाड़कर टॉप स्पॉट हासिल किया. महज 18 साल की उम्र में उन्होंने 16 जनवरी को मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को हरा दिया.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India