Quiz इस तस्वीर में मौजूद हैं कई अंक, मगर कहां छिपा है नंबर '1'? 10 सेकंड के अंदर जवाब दें

क्या आपको इस तस्वीर में नंबर 1 दिख रहा है. अगर नहीं दिख रहा है तो इसे ध्यान से देखिए. थोड़ा जूम करिए. जूम करने के बाद आपको पता चलेगा कि नंबर 1 कहां है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर हमें रोज़ कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से हैरान हो जाते हैं. कुछ तस्वीरों को देखने के बाद हम दंग हो जाते हैं, कई तस्वीरें उलझने पैदा करती हैं. ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरों को देखने के बाद हम पूरी तरह से भ्रमित होते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक तस्वीर के बीच कई अंक छिपे हुए हैं. इन सबके के बावजूद नंबर 1 को खोजना मुश्किल हो रहा है.

तस्वीर देखें

क्या आपको इस तस्वीर में नंबर 1 दिख रहा है. अगर नहीं दिख रहा है तो इसे ध्यान से देखिए. थोड़ा जूम करिए. जूम करने के बाद आपको पता चलेगा कि नंबर 1 कहां है.

क्या आपको मिला? अगर नहीं मिला तो हम आपको खोजने में मदद करेंगे. नीचे एक और तस्वीर दी गई है. इस तस्वीर में जहां नंबर 1 है, वहां लाल घेरा है. वहां आपको नंबर 1 दिख जाएगा.

तस्वीर देखें

तस्वीर देखने के बाद आप समझ ही गए हैं कि यह नज़रों का झोल है. आप में से कई ऐसे लोग होंगे जो इस पहेली को सॉल्व कर चुके होंगे. ख़ैर, इस चैलेंज को आप अपने दोस्तों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Dharmendra News: धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में शामिल हुए सितारे | Dharmendra Death News