VIDEO: मकड़ी ने किया अजगर का शिकार, जाल में फंसाकर घोंट दिया दम

Wild Life Video: इंटरनेट पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो देखने को मिल रहा है, एक अजगर को मकड़ी के जाल में बुरी तरह फंसाते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे मकड़ी अपने जाल में फंसाकर अजगर का दम घोंट देती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Spider Python Video: अजगर जिसके नाम भर से ही कुछ लोगों के डर के मारे रोंगट खड़े हो जाते हैं. उस अजगर का एक मकड़ी शिकार करती नजर आ रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. वीडियो यकीनन हैरान कर देने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक मकड़ी अजगर को अपने जाल में फंसाती और फिर उसके दम घुटने तक जाल को पहले ज्यादा घना करने के लिए बुनती नजर आती है. 

यहां देखें वीडियो

इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखकर आपको भी वो कहानी याद आ जाएगी, जिसमें एक छोटी सी चींटी एक विशाल से हाथी को सबक सीखाती है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मकड़ी ने अजगर जैसे खतरनाक सांप को अपने जाल में फंसाकर तड़पने को मजबूर कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे मकड़ी के जाले में एक अजगर फंस जाता है. जाल से निकलने के लिए अजगर पूरी दम लगा देता है, पर जाल से खुद को निकाल नहीं पाता, उसकी हर कोशिश नाकाम हो जाती है. वीडियो में मकड़ी आगे धीरे-धीरे ऊपर से अजगर की तरफ बढ़ती नजर आती है. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान हैं. वीडियो को खूब देखा जा रहा है. वीडियो को देखकर एक मिनट के लिए आप का दिमाग भी चकरा जाएगा. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

डे आउट पर निकले पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ सोहा अली खान

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: Raipur में Cricket Fans ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जीत का जश्न