नाले को पार करते हुए बीच में ही गिर गया कुत्ते का बच्चा, दोबारा की निकलने की कोशिश, हर्ष गोयनका ने कही ये दिलचस्प बात

उद्योगपति हर्ष गोयनका (Industrialist Harsh Goenka) ने एक वीडियो शेयर किया है जो इस बात का उदाहरण देता है कि कैसे दृढ़ता से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नाले को पार करते हुए बीच में ही गिर गया कुत्ते का बच्चा, दोबारा की निकलने की कोशिश

इंटरनेट वीडियो का खजाना है जिसमें प्यारे जानवरों को दिखाया जाता है. और ये वीडियो कई बार हमें दिखाते हैं कि लोग अपनी गलतियों से कैसे सीख सकते हैं. उद्योगपति हर्ष गोयनका (Industrialist Harsh Goenka) ने एक वीडियो शेयर किया है जो इस बात का उदाहरण देता है कि कैसे दृढ़ता से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिल सकती है, चाहे वे कितने ही मुश्किल क्यों न हों.

वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया था और इसमें एक छोटे से पिल्ले को एक नाले को पार करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. हालांकि, नाला निश्चित रूप से छोटे बच्चे के लिए एक बड़ी बाधा है. हालांकि, कुछ कोशिश करने के बाद, पिल्ला साहसी छलांग लगाने में कामयाब हो जाता है. लेकिन, वह पूरी तरह से दूसरी तरफ पहुंचने में विफल रहता है, वो काफी हाथपैर मारता है, कोशिश करता है और आखिरकार चढ़ जाता है.

गोयनका द्वारा कैप्शन में लिखा गया है, "असफलता से मत डरो, बल्कि कोशिश न करने से डरो."

देखें Video:

इस पोस्ट को 48 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं. लोग गोयनका के समझदार कैप्शन से खुश हुए और उन्होंने कमेंट में लिखा, कि जानवरों के साम्राज्य से बहुत कुछ सीखा जा सकता है.

Advertisement

एक ट्विटर यूजर ने कहा, “विफलता के साथ नाचने का साहस करो, और देखो कि यह सफलता की लय में कैसे बदलती है. संभावना के दायरे में डर का कोई प्रभुत्व नहीं है. छलांग लगाओ.” दूसरे ने लिखा, "असफलता कलाकार का कैनवस है, जहां लचीलापन उत्कृष्ट कृतियों का निर्माण करते हैं." 
 

Advertisement

पत्नी कैटरीना कैफ को लेकर विक्की कौशल ने किए ये बड़े खुलासे

Featured Video Of The Day
Donald Trump Tariff Announcement: PM Modi और भारत को लेकर क्‍या बोले अमेरिकी राष्‍ट्रपति