Puppy ने खुद को समझ लिया खरगोश, उछल-उछलकर ऐसे उतारने लगा नकल, 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पिल्ला, खरगोश (Puppy And Rabbit) की नकल उतारते हुए दिखाई दे रहा है. इस क्यूट वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Puppy ने खुद को समझ लिया खरगोश, उछल-उछलकर ऐसे उतारने लगा नकल

सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पिल्ला, खरगोश (Puppy And Rabbit) की नकल उतारते हुए दिखाई दे रहा है. इस क्यूट वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे Buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. पिल्ले और खरगोश के इस वायरल वीडियो को देख लोगों का दिल खुश हो गया है, क्योंकि ये वीडियो है ही इतना प्यारा. 8-सेकंड के इस वीडियो में एक खरगोश को एक पिल्ले के सामने कूदते हुओ देखा जा सकता है. खरगोश को देखने के बाद छोटा कुत्ता भी खुद को खरगोश समझने लगता है और उसकी नकल उतारने लगता है.

देखें Video:

वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा है, "पिल्ला सोच रहा है कि वह एक बनी है.." पिल्ला के इस मनमोहक वीडियो को देखकर लोग बहुत खुश है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो को एक दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं. साथ ही लोग वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "नकल चापलूसी का सबसे ईमानदार रूप है. आश्चर्य है कि क्या खरगोश इसकी सराहना करता है.” दूसरे यूजर ने लिखा, "हाहा .. वह आराध्य है."  इसके अलावा बहुत से यूजर कमेंट सेक्शन में जानवरों के क्यूट वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
'अपनी डिलीवरी डेट बताओ, उठवा लेंगे', Viral Bhabhi Leela Sahu पर BJP MP Rajesh Mishra का तंज!
Topics mentioned in this article