ठंड से कांप रहे थे कुत्ते के बच्चे, शख्स ने ऐसे की बेजुबान जानवरों की मदद, यूजर्स बोले ये हैं 'भगवान के भेजे गए सच्चे देवदूत'

इस वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ पिल्ले ठंड से कांप रहे थे, तो उस शख्स ने कैसे उनकी मदद की. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर मजकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ठंड से कांप रहे थे कुत्ते के बच्चे, शख्स ने ऐसे की बेजुबान जानवरों की मदद

भारत में इन दिनों ठंड का कहर इस कदर है कि हर कोई ठंड से परेशान है, फिर चाहे वो इंसान हों या जानवर, सभी ठंड की मार झेल रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी ऐसे तमाम वीडियो इन दिनों वायरल हो रहे हैं, जिसमें देशभर में ठंड से लोग परेशान दिख रहे हैं. ऐसा ही दिल को छू लेने वाला एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ठंड से परेशान कुत्ते के बच्चों की मदद करते दिख रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ पिल्ले ठंड से कांप रहे थे, तो उस शख्स ने कैसे उनकी मदद की. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर मजकर वायरल हो रहा है.

@satyam_suryavanshi123 द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो दर्शकों को याद दिलाता है कि दयालुता के ऐसे छोटे-छोटे और आसाम काम दुनिया में बदलाव ला सकते हैं. वीडियो में सत्यम को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “दोस्तों, आज ठंड बहुत थी. और मेरे बच्चों को बहुत ठंड लग रही थी. ये सब ठंड में कांप रहे थे. मैंने इनके लिए तुरंत आग जलायी. देखो कैसे अभी भी कांप रहे हैं. लाइन से बैठे हैं सब."

देखें Video:

Advertisement

उन्होंने आगे दर्शकों से आग्रह करते हुए कहा, “दोस्तों, आपके आस-पास भी ऐसे छोटे, बेजुबान जानवर हैं तो कृपया उनकी देखभाल करें. बहुत ज़्यादा है. जैसे हमें ठंड लगती है वैसे इनको भी लगती है. ये बोलकर बता नहीं सकते इसलिए आप इनकी भावनाओं को समझिए. वीडियो में कई पिल्लों को आग के पास बैठे दिखाया गया है.

Advertisement

वीडियो ने ऑनलाइन दिलों को पिघला दिया, यूजर्स ने सत्यम के विचारशील भाव के लिए प्यार और सराहना की. एक यूजर ने कहा, “आप भगवान द्वारा भेजे गए सच्चे देवदूत हैं,” जबकि दूसरे ने कहा, “यह दिल को छू लेने वाला वीडियो है.” तीसरे यूजर ने लिखा- “हमें आपके जैसे और लोगों की ज़रूरत है. इन पिल्लों की देखभाल करने के लिए धन्यवाद.'' सत्यम सूर्यवंशी का वीडियो वास्तव में मानवता का एक प्रेरक उदाहरण है. आपको ये वीडियो कैसा लगा ? कमेंट करके बताएं.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Saurabh Bhardwaj ने बताया दिल्ली में बिजली-पानी की लड़ाई जाट पर क्यों आई?
Topics mentioned in this article