भोजपुरी गाने पर पंजाबी मुंडे ने किया ऐसा धांसू डांस की खेसारी लाल यादव को भी भूल जाएंगे आप

एक पंजाबी मुंडा किसी भोजपुरी गाने पर डांस करेगा तो उसका क्या अंदाज होगा और क्या मजा होगा. अगर ये शानदार कॉम्बिनेशन आपने अब तक नहीं देखा है तो अब एक्स पर शेयर हुए इस वीडियो को देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

पंजाबी गाने और भांगड़ा का अंदाज ही निराला है. पंजाबी गाना प्ले होता है और हाथ-पैर अपने आप ही थिरकने लगते हैं. पंजाबी गानों की एनर्जी और भांगड़े की मस्ती की बात ही कुछ अलग होती है. शायद यही वजह है कि पंजाबी डांस के शौकीन सिर्फ पंजाब में ही नहीं हैं देश से लेकर विदेश तक फैले हुए हैं. यही हाल कुछ भोजपुरी गानों का भी है. जिनकी मस्ती ही कुछ ऐसी होती है कि सुनने वाला कमर को मटकाने से रोक ही नहीं पाता. अब जरा सोचिए कि एक पंजाबी मुंडा किसी भोजपुरी गाने पर डांस करेगा तो उसका क्या अंदाज होगा और क्या मजा होगा. अगर ये शानदार कॉम्बिनेशन आपने अब तक नहीं देखा है तो अब एक्स पर शेयर हुए इस वीडियो को देख सकते हैं.

पंजाबी मुंडा, भोजपुरी सॉन्ग

खेसारी लाल यादव के सॉन्ग 'बलमजी मन पिघला दिहनी' पर एक पंजाबी मुंडे ने जबरदस्त डांस किया है. उसके वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो किसी डांस क्लास में या अपने ग्रुप के साथ इस गाने पर डांस कर रहा है. सभी लोगों ने काले कपड़े पहने हैं और पंजाबी युवक ने लाल पगड़ी भी लगाई हुई है. इस अंदाज में युवक पूरी एनर्जी के साथ गाने पर डांस कर रहा है. इस डांस को शेयर किया है छपरा जिला नाम के ट्विटर हैंडल ने और कैप्शन दिया है कि बिहार वाले आजकल पंजाबी सुन रहे और पंजाब वाले भोजपुरी सुन रहे हैं.

खेसारी की फिल्म का गाना

ये गाना खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डोली सजा के रखना' का है. जिसमें उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली नजर आ रही हैं. इस गाने को गाया है खेसारी लाल यादव ने और इंदू सोनाली ने. दोनों की आवाज और खेसारी आम्रपाली की सिजलिंग केमिस्ट्री से भरपूर ये गाना जबरदस्त तरीके से हिट हो रहा है. जिसका जादू अब पंजाब में भी धमाल मचा रहा  है.

Featured Video Of The Day
Pollution के मुद्दे पर Nagina MP Chandrashekhar Azad ने संसद में किया प्रदर्शन | Parliament Session