100 रुपए की लॉटरी टिकट से पंजाब की महिला ने जीते 1 करोड़ रुपए

अमृतसर (Amritsar) की एक गृहिणी ने 100 रुपए की कीमत वाले लॉटरी के टिकट से 1 करोड़ रुपए का पहला पुरस्कार जीता है. भाग्यशाली विजेता, रेणु चौहान ने गुरुवार को टिकट और आवश्यक दस्तावेजों को राज्य पुरस्कार विभाग को उसके पुरस्कार के नकदीकरण के लिए पेश किया.

Advertisement
Read Time: 5 mins
1

अमृतसर (Amritsar) की एक गृहिणी ने 100 रुपए की कीमत वाले लॉटरी के टिकट से 1 करोड़ रुपए का पहला पुरस्कार जीता है.

राज्य सरकार के एक बयान के अनुसार, भाग्यशाली विजेता, रेणु चौहान (Renu Chauhan) ने गुरुवार को टिकट और आवश्यक दस्तावेजों को राज्य पुरस्कार विभाग को उसके पुरस्कार के नकदीकरण के लिए पेश किया.

रेणु चौहान ने देव राशि के लिए अभार व्यक्त करते हुए कहा, कि यह आशीर्वाद उनके मध्यवर्गीय परिवार के लिए बहुत बड़ी राहत है.

"मेरे पति अमृतसर में एक कपड़े की दुकान चलाते हैं और यह बम्पर पुरस्कार राशि एक बड़ी मदद होगी जिससे हमारा परिवार एक सुचारू जीवन जी सकेगा."

पंजाब राज्य लॉटरी विभाग के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, पंजाब राज्य प्रिय 100+ मासिक लॉटरी (Punjab State Dear 100 + monthly lottery) के परिणाम 11 फरवरी को ड्रॉ में घोषित किए गए थे,

अधिकारी ने कहा, 'टिकट डी -12228 की विजेता रेनू ने आज दस्तावेज जमा कर दिए हैं और पुरस्कार राशि जल्द ही विजेता के खाते में जमा कर दी जाएगी.'

Featured Video Of The Day
PM Modi's 74th birthday: 32 साल बाद PM Modi का दिखा था ऐसा रूप | धमकी के बावजूद फहराया था तिरंगा