बांसुरी और गिटार की बेहतरीन जुगलबंदी से निकली 'बेशरम रंग' की दिल छू लेने वाली धुन, म्यूज़िकल वर्जन सुन दिल हार बैठे लोग

सोशल मीडिया पर पठान फिल्म के गाने का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपका दिन बना देगा. वीडियो में आप 'बेशरम रंग' गाने का अब तक का सबसे बेस्ट म्यूजिकल वर्जन सुनेंगे. इस वीडियो में बांसुरी और गिटार की म्यूजिकल जुगलबंदी लोगों का दिल जीत रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है पठान का यह म्यूजिकल वर्जन

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को रिलीज हुए भले ही लगभग 4 महीने बीत चुके हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि, फिल्म को लेकर दीवानगी खास तौर पर उसके गानों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. कोई पठान के गानों में झूमता हुआ दिखाई दे रहा है, तो कोई गुनगुनाता नजर आ रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर पठान के गाने का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपका दिन बना देगा. वीडियो में आप 'बेशरम रंग' गाने का अब तक का सबसे बेस्ट म्यूजिकल वर्जन सुनेंगे. इस वीडियो में बांसुरी और गिटार की म्यूजिकल जुगलबंदी लोगों का दिल जीत रही है. चलिए आपको भी दिखाते हैं इंटरनेट वायरल हो रहा है यह संगीतमय वीडियो.

यहां देखें पोस्ट

दिल छू लेने वाली धुन 

इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग का एक जबरदस्त म्यूजिकल वर्जन वायरल हो रहा है. यह वीडियो पुणे के सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मीडिया एंड कम्युनिकेशन के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में गाने को स्टेज पर प्रेजेंट किया गया है, लेकिन बिल्कुल अलग अंदाज में. इसमें कॉलेज की दो छात्राएं सिया रागडे और अंबिका बापट बांसुरी और गिटार पर बेशरम रंग की धुन बजाती हुई दिख रही हैं. स्टेज पर बैठी दो लड़कियों में से एक को बांसुरी बजाते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरी लड़की जुगलबंदी करते हुए गिटार बजा रही है. ऑडिटोरियम में मौजूद लोगों के तालियों की गड़गड़ाहट और मोबाइल की रोशनी बता रही है कि, ये म्यूजिकल वीडियो कितना सुकून देने वाला है.

लोग बोले- SRK और दीपिका को सुनना चाहिए 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सिया रागड़े और अंबिका बापट ने अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को अचंभित और मंत्रमुग्ध कर दिया. बेशर्म रंग का ये म्यूजिकल वर्जन बेहद खूबसूरत है.' इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस म्यूजिकल वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. कोई इसे सूदिंग बता रहा है, तो कोई दिल छू लेने वाला मेलोडियस वर्जन बता रहा है. वहीं एक इंटरनेट यूजर ने लिखा कि, 'शाहरुख और दीपिका को भी इन्हें सुनना चाहिए.'

एयरपोर्ट के बाहर एक फैन के साथ दीपिका पादुकोण ने दिया पोज

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में Asaduddin Owaisi से Tejashwi Yadav से मांगी 6 सीट | Top News