PSL 2021: एक मिनट के Video में देखें अफगान बल्लेबाज का तूफान, 17 गेंद में ठोक डाला अर्धशतक

PSL 2021 PZ Vs KK: अफगान बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई (Hazratullah Zazai) की तूफानी पारी की बदौलत पेशावर ने 6 विकेट से मैच जीत लिया. उन्होंने 26 गेंद पर 63 रन की धमाकेदार पारी खेली. सोशल मीडिया पर पारी का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक मिनट के Video में देखें अफगान बल्लेबाज का तूफान, 17 गेंद में ठोक डाला अर्धशतक

PSL 2021 PZ Vs KK: पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जल्मी और कराची किंग्स (Peshawar Zalmi Vs Karachi Kings) के बीच मुकाबला खेला गया. अफगान बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई (Hazratullah Zazai) की तूफानी पारी की बदौलत पेशावर ने 6 विकेट से मैच जीत लिया. 11 ओवर में ही पेशावर ने मुकाबला जीत लिया. उन्होंने 26 गेंद पर 63 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी पारी का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

पीएसएल का डेब्यू मैच में ही हजरतुल्लाह जजाई ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने हर गेंदबाज की खूब पिटाई की. उन्होंने कराची की वापसी का मौका नहीं दिया. ओपनिंग करने आए, जजाई ने बड़े शॉट्स खेलना शुरू किया. 17 गेंद पर अर्धशतक जड़कर, उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड बना डाला है. पीएसएल में वो पहले ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे कम गेंद पर अर्धशतक जड़ा है.

देखें Video:

मैच में कराची किंग्स पहले बल्लेबाजी करना उतरा. लेकिन उनके बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. पेशावर के गेंदबाजों के सामने कराची के बल्लेबाज पस्त नजर आए. पिछले दो मैच में शानदार बल्लेबाज करने वाले बाबर आजम इस बार शून्य पर आउट हुए. उनकी तरफ से सबसे ज्यादा 27 रन अब्बास अफरीदी ने बनाए. पेशावर की तरफ से वहाब रियाज और अबरार अहमद को 3-3 विकेट मिले. 

पेशावर की तरफ से हजरतुल्लाह जजाई ने मैच को एकतरफा कर दिया. एक तरफ जहां पेशावर अपने विकेट जल्दी गंवा रहा था, तो वहीं जजाई ने धमाकेदार शॉट्स खेले. उन्होंने जल्दी ही मैच को जिता दिया. 

Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में