PSL 2021: Rashid Khan ने डाली रहस्यमयी गेंद, 'जाल में फंसाकर' बल्लेबाज को किया बोल्ड - देखें Video

PSL 2021 LQ Vs IU: राशिद खान (Rashid Khan) ने हुसैन तलत (Hussain Talat) को शानदार अंदाज में बोल्ड मारा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
PSL 2021: Rashid Khan के जाल में फंसा बल्लेबाज, रहस्यमयी गेंद पर मारा बोल्ड - देखें पूरा Video

PSL 2021 LQ Vs IU: पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (Pakistan Super League 2021) के बाकी बचे मुकाबले अबू धाबी में खेले जा रहे हैं. 15वां मुकाबला लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद युनाइटेड (Lahore Qalandars Vs Islamabad United) के बीच खेला गया. राशिद खान (Rashid Khan) की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत लाहौर (Lahore) ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया. बल्ले के साथ-साथ उन्होंने गेंद से भी जलवा बिखेरा. उन्होंने हुसैन तलत (Hussain Talat) को शानदार अंदाज में बोल्ड मारा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

इस्लामाबाद 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 80 रन बना चुका था. 13वां ओवर करने राशिद खान आए. उनकी गेंद पर हुसैन तलत ने आगे बढ़कर छक्का मारने की कोशिश की. राशिद खान तलत के इरादों को समझ चुके थे. उन्होंने आगे की तरफ गेंद डाली और उनको बोल्ड मार दिया. 

देखें Video:

Advertisement

इस्लामाबाद सबसे पहले बल्लेबाजी करने उतरा. उनकी शुरुआत काफी खराब रही. उनका कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. उनको 143 रन से ही संतोष करना पड़ा. जेम्स फॉकनर ने 3 विकेट झटके. उनके अलावा अहमद दानियाल और हारिस राउफ को 2-2 विकेट मिले. शाहीन शाह अफरीदी और राशिद खान ने 1-1 विकेट झटके.

Advertisement

लाहौर के लिए भी बल्लेबाजी इतनी आसान नहीं थी. लेकिन कप्तान सोहेल अख्तर ने 40 रन की शानदार पारी खेली. आखिर में मैच रोमांचक हो गया था, लेकिन राशिद खान ने जलवा दिखाया और मैच जितवा दिया. इस जीत के साथ लाहौर कलंदर्स प्वाइंट टेबल पर टॉप पर पहुंच चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Blood Donate कर बचाई 20 लाख जानें, सबसे बड़े ब्लड डोनर के खून में क्या था खास? James Harrison