PSL 2021 LQ Vs IU: पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (Pakistan Super League 2021) के बाकी बचे मुकाबले अबू धाबी में खेले जा रहे हैं. 15वां मुकाबला लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद युनाइटेड (Lahore Qalandars Vs Islamabad United) के बीच खेला गया. राशिद खान (Rashid Khan) की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत लाहौर (Lahore) ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया. पहली बार पीएसएल खेल रहे जेम्स फॉकनर (James Faulkner) ने धारदार गेंदबाजी की. उन्होंने तीन विकेट झटके, लेकिन सबसे खास था कोलिन मुनरो (Colin Munro) का विकेट. कोलिन मुनरो (Colin Munro) ने छक्का जड़ा, तो फॉकनर (James Faulkner) ने अगली ही गेंद पर उनको बोल्ड कर दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
दूसरा ओवर जेम्स फॉकनर करने आए. उनकी गेंद पर कोलिन मुनरो ने पहले चौका जड़ा और फिर छक्का जड़ दिया. अगली गेंद डिफेंड करने के बाद जेम्स फॉकनर ने कोलिन मुनरो को बोल्ड मार दिया. उसके बाद उन्होंने गुस्सा दिखाया और शानदार जश्न मनाया. उसके बाद चौथे ओवर में उन्होंने रोहेल नजीर को भी आउट किया. छठे औवर में भी फॉकनर ने जलवा दिखाया और शादाब खान को आउट किया.
देखें Video:
इस्लामाबाद सबसे पहले बल्लेबाजी करने उतरा. उनकी शुरुआत काफी खराब रही. उनका कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. उनको 143 रन से ही संतोष करना पड़ा. जेम्स फॉकनर ने 3 विकेट झटके. उनके अलावा अहमद दानियाल और हारिस राउफ को 2-2 विकेट मिले. शाहीन शाह अफरीदी और राशिद खान ने 1-1 विकेट झटके.
लाहौर के लिए भी बल्लेबाजी इतनी आसान नहीं थी. लेकिन कप्तान सोहेल अख्तर ने 40 रन की शानदार पारी खेली. आखिर में मैच रोमांचक हो गया था, लेकिन राशिद खान ने जलवा दिखाया और मैच जितवा दिया. इस जीत के साथ लाहौर कलंदर्स प्वाइंट टेबल पर टॉप पर पहुंच चुका है.