PSL 2021: मोहम्मद आमिर ने पहले किया फैन्स को ऐसा इशारा, फिर बल्लेबाज को बोल्ड मार दिखाया गुस्सा - देखें Video

PSL 2021 KK vs LQ: मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने कुछ ऐसा किया, जिसको देख सभी हैरान रह गए. सबसे पहले वो फैन्स को देखकर शोर मचाने को कहने लगे और फिर जो डेनली (Joe Denly) को बोल्ड मारकर उन्होंने गुस्सा दिखाया. वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
PSL 2021 KK vs LQ: आमिर ने पहले किया फैन्स को ऐसा इशारा, फिर बल्लेबाज को बोल्ड मार दिखाया गुस्सा - देखें Video

PSL 2021 KK vs LQ: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स (Karachi Kings Vs Lahore Qalandars) के बीच मुकाबला खेला गया. जहां लाहौर कलंदर्स ने आसानी से यह मुकाबला जीत लिया. मैच के हीरो शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) रहे. उन्होंने धमाकेदार अंदाज में तीन विकेट चटकाए. वहीं लाहौर के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) और बेन डंक (Ben Dunk) ने भी शानदार परफॉर्म किया. 187 रन का पीछा करने उतरी लाहौर ने चार गेंद रहते ही मैच को जीत लिया. मैच में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने कुछ ऐसा किया, जिसको देखकर सभी हैरान रह गए. सबसे पहले वो फैन्स को देखकर शोर मचाने का इशारा करने लगे और फिर अगली ही गेंद पर जो डेनली (Joe Denly) को बोल्ड मारकर उन्होंने गुस्सा दिखाया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

187 रन का पीछा करने उतरी लाहौर पहले ही ओवर में सोहैल अख्तर का विकेट खो चुकी थी. वो शून्य पर रन आउट हो गए. गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद आमिर फैन्स को चीयर करने का इशारा करने लगे. उसके बाद गेंद करने दौड़े और जो डेनली को बोल्ड मार दिया. जिसके बाद वो गुस्से में आए और जश्न मनाने लगे. लाहौर शून्य पर अपने दो विकेट खो चुका था. 

देखें Video:

Advertisement

कराची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए. शरजील खान ने 64 रन बनाए. उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 57 रन बनाए. वहीं लाहौर से शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट लिए. उनके अलावा हारिस राउफ, अहमद दानियल, डेविड वाइस और समित पटेल को 1-1 विकेट मिले.

Advertisement

187 रन का पीछा करने उतरी लाहौर के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं रही. वो शून्य पर ही अपने दो विकेट खो चुका था. उसके बाद फखर जमान ने धमाकेदार बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया. उन्होंने 83 रन की पारी खेली. उनके अलावा बेन डंक ने नाबाद 57 रन की पारी खेली. डेविड वाइस ने 9 गेंद पर 31 रन जड़े और मैच को जिता दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Varanasi में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फरार पति का भी मिला शव, हत्या या आत्महत्या?