PSL 2021 IU Vs QG: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में इस्लामाबाद युनाइटिड और क्वैटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators Vs Islamabad United) के बीच मुकाबला खेला गया. फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इस्लामाबाद (Islamabad United) ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) ने 4 ओवर में 11 रन देते हुए 3 विकेट झटके. क्वैटा की तरफ से सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला. क्वैटा की गेंदबाजी भी खास नहीं रही. पहला ओवर में ही इस्लामाबाद युनाइटिड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने चौके छक्कों की बारिश कर दी, जिसके बाद कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) गुस्सा गए और गेंदबाज मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) को डांट लगाते नजर आए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
157 रन का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद ने आते ही बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिया. पहला ओवर करने मोहम्मद नवाज आए थे. पॉल स्टर्लिंग क्रीज पर मौजूद थे. उनके ओवर में पॉल ने एक छक्का और दो छक्के लगातार जड़ दिए. उन्होंने पहले ही ओवर में 17 रन दे दिए. जिसके बाद सरफराज अहमद ने गेंदबाज के पास जाकर डांट लगाई. कैमरे पर यह सब रिकॉर्ड हो गया.
देखें Video:
इस्लामाबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. उनका यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. फहीम अशरफ और हसन अली ने मिलकर शुरुआत में ही क्वैटा के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. सरफराज ने बड़े शॉट्स खेले, लेकिन उनको किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. कुछ देर बाद उन्होंने भी अपना विकेट दे दिया.
क्वैटा की गेंदबाजी भी पूरी तरह से फ्लॉप रही. एलैक्स हेल्स और पॉल स्टर्लिंग ने मिलकर शानदार शुरुआत दी. उन्होंने यह मुकाबला 17 ओवर में ही जीत लिया. जाहिद महमूद को दो विकेट मिले. वहीं मोहम्मद नवाज ने सबसे ज्यादा 41 रन पिटवाए.