Viral: फर्जी निकला 'दुनिया का सबसे बड़ा फंडिंग फेस्टिवल' न Elon Musk आए, न Sunder Pichai!

World Startup Convention: हाल ही में ग्रेटर नोएडा में 'वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन' को कथित तौर पर दुनिया का सबसे बड़ा फंडिंग फेस्टिवल बताया गया था. दावा किया जा रहा था कि, इस समारोह में सुंदर पिचाई, एलन मस्क जैसे बिजनेस लीडर्स शामिल होंगे. हालांकि, कन्वेंशन वाले दिन ये सारे दावे खोखले निकले.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Noida Start-Up Event: 'वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन' (World Startup Convention) को कथित तौर पर दुनिया का सबसे बड़ा फंडिंग फेस्टिवल (world's biggest investment festival) बताया गया था. ऐसा दावा किया जा रहा था कि, इस समारोह में सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोसी सोन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sunder Pichai), टेस्ला के एलन मस्क (Elon Musk), गौतम अडानी (Gautam Adani), सिकोइया और टाइगर ग्लोबल (global investors) जैसे बिजनेस लीडर्स इसमें शामिल होंगे. हालांकि, सारे दावे खोखले निकले और जब कन्वेंशन वाले दिन 8000 रुपये के टिकट (tickets) खरीदकर लोग कार्यक्रम (event) स्थल पर पहुंचे, तो ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में होने वाला ये फंडिंग फेस्टिवल एक घोटाला (scam) निकला. 

24 मार्च से शुरू होने वाला यह कन्वेंशन के तथाकथित आयोजक (festival) ल्यूक तलवार (Luke Talwar) और अर्जुन चौधरी (Arjun Chaudhary) थे, जो बंडिग आंत्रप्रन्योर (budding entrepreneurs) को फंडिंग के लिए संभावित निवेशकों और और इंडस्ट्री (industry) के विशेषज्ञों से जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करने का वादा किया था, लेकिन आखिर ये सारे वादे खोखले साबित हुए.  

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

वहीं वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन (World Startup Convention) की आधिकारिक वेबसाइट ( official website) के होमपेज पर केंद्रीय सड़क परिवहन (Union Minister of Road Transport and Highways) और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और भारत के उत्तरी राज्य उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand cm Pushkar Singh Dhami) सहित उच्च भारतीय अधिकारियों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था, जिससे ऐसे संकेत मिल रहे थे कि, वो भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Advertisement

Advertisement

'वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन' के साथ कथित तौर पर जुड़े होने के कारण फाइनेंशियल कंटेंट क्रिएटर अंकुर वारिकू (Ankur Warikoo) और लेखक चेतन भगत (Author Chetan Bhagat) को भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. बता दें कि, इस 'वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन' के टिकटों की कीमत 8 हजार रुपए थी. बताया जा रहा है कि, इस इवेंट में शामिल होने के लिए लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां पहुंचे थे.

हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडेन बोले, "बॉलीवुड में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी"

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE