बाहुबली की स्टेच्यू बनाने से नाराज़ हुए प्रोड्यूसर, लोगों ने कहा- सिर्फ हाथ असली है, प्रभाष नकली है

एक पोस्ट में देखा जा सकता है कि बाहुबली की मूर्ति बनाई गई है. हालांकि, बाहुबली के प्रोड्यूसर इस स्टैच्यू से काफी नाराज है. ट्विटर पर उन्होंने लताड़ भी लगाई है. वहीं इस स्टैच्यू को देखने के बाद लोग इसपर कमेंट भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

फिल्म बाहुबली का जलवा अभी भी देश में बरकरार है. इस फिल्म ने देश और दुनिया में कोहराम मचा दिया था. सच पूछा जाए तो इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा को कई नए रिकॉर्ड्स दिए. ख़ैर, अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर इसी फिल्म को लेकर एक बहस दिख रही है. एक पोस्ट में देखा जा सकता है कि बाहुबली की मूर्ति बनाई गई है. हालांकि, बाहुबली के प्रोड्यूसर इस स्टैच्यू से काफी नाराज है. ट्विटर पर उन्होंने लताड़ भी लगाई है. वहीं इस स्टैच्यू को देखने के बाद लोग इसपर कमेंट भी कर रहे हैं.

तस्वीर देखें

बाहुबली के प्रोड्यूसर ने इस तस्वीर पर रिप्लाई करते हुए लिखा है- इस स्टैच्यू के लिए हमसे कोई परमिशन नहीं ली गई है. हम इसपर त्वरित एक्शन लेंगे.

ट्वीट देखें

वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सर आप इतना गुस्सा मत होइए. इस स्टैच्यू में प्रभाष बिल्कुल नकली लग रहा है. उसका हाथ ही असली लग रहा है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सर, इस मूर्ति को बनाने वाले को जेल भिजवा दीजिए. इसने बाहुबली के साथ मज़ाक किया है.

इस पोस्ट को @PrabhasNetwork_ ने शेयर किया है. इसे 6 लाख से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इसपर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking