फिल्म बाहुबली का जलवा अभी भी देश में बरकरार है. इस फिल्म ने देश और दुनिया में कोहराम मचा दिया था. सच पूछा जाए तो इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा को कई नए रिकॉर्ड्स दिए. ख़ैर, अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर इसी फिल्म को लेकर एक बहस दिख रही है. एक पोस्ट में देखा जा सकता है कि बाहुबली की मूर्ति बनाई गई है. हालांकि, बाहुबली के प्रोड्यूसर इस स्टैच्यू से काफी नाराज है. ट्विटर पर उन्होंने लताड़ भी लगाई है. वहीं इस स्टैच्यू को देखने के बाद लोग इसपर कमेंट भी कर रहे हैं.
तस्वीर देखें
बाहुबली के प्रोड्यूसर ने इस तस्वीर पर रिप्लाई करते हुए लिखा है- इस स्टैच्यू के लिए हमसे कोई परमिशन नहीं ली गई है. हम इसपर त्वरित एक्शन लेंगे.
ट्वीट देखें
वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सर आप इतना गुस्सा मत होइए. इस स्टैच्यू में प्रभाष बिल्कुल नकली लग रहा है. उसका हाथ ही असली लग रहा है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सर, इस मूर्ति को बनाने वाले को जेल भिजवा दीजिए. इसने बाहुबली के साथ मज़ाक किया है.
इस पोस्ट को @PrabhasNetwork_ ने शेयर किया है. इसे 6 लाख से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इसपर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.