साधना एप की मदद से देश की संस्कृति और वैदिक ज्ञान को दुनिया के सामने ला रही हैं प्रियंका आनंद

कहा जाता है कि भारत की संस्कृति दुनिया की उन्नत संस्कृतियों में से एक है. वेद के ज्ञान से लोग अपने जीवन को बेहतरीन और सुंदर बना रहे हैं. डिजिटल युग में लोग अपनी संस्कृति और परंपरा को भूल रहे हैं. ऐसे में ओम स्वामी निर्मित वैदिक साधना फाउंडेशन की मदद से लोगों को भारतीय संस्कृति, वैदिक ज्ञान के बारे में लोगों को बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

कहा जाता है कि भारत की संस्कृति दुनिया की उन्नत संस्कृतियों में से एक है. वेद के ज्ञान से लोग अपने जीवन को बेहतरीन और सुंदर बना रहे हैं. डिजिटल युग में लोग अपनी संस्कृति और परंपरा को भूल रहे हैं. ऐसे में ओम स्वामी निर्मित वैदिक साधना फाउंडेशन की मदद से लोगों को भारतीय संस्कृति, वैदिक ज्ञान के बारे में लोगों को बता रहे हैं. इस एप्लिकेशन का नाम साधना एप है. इसे विश्व स्तर के निर्माता की मदद से तैयार किया गया है. 

वेदिक साधना फाउंडेशन की सीईओ प्रियंका आनंद का कहना है कि हम भारत की संस्कृति को पूरी दुनिया के सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं. यह ऐप ऐसे कई लोगों तक पहुंचने की अनुमति देता है जो उत्तर ढूंढ रहे हैं. साधना एप में वो सारी जानकारियां हैं, जिसकी मदद से लोग अपनी ज़िंदगी को बेहतरीन बना सकते तथा आध्यात्मिकता को अगले स्तर तक ले जा सकते है.साधना एप्लिकेशन को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था. अब तक लाखों लोगों ने इस एप्लिकेशन को ज़िंदगी का सहारा बनाया है. इस ऐप में आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन बदलने की शक्ति है, इसलिए उनके जीवन में सच्चाई का एक लंगर है.

ओम स्वामी एक संत, लेखक और एंटप्रेन्योर हैं. अपने इस एप्लिकेशन के बारे में बताते हैं कि युवाओं की बेहतरी के लिए वैदिक ज्ञान बहुत ही ज़रूरी है. ऐसे में साधना एप्लिकेशन की मदद से डिजिटल रूप में भारत की संस्कृति, वैदिक ज्ञान के बारे में बताया जा रहा है, ताकि इन्हें अपनाकर एक सफल इंसान बनें.

डिजिटल दुनिया में लोगों के पास समय की कमी है और वे नहीं जानते कि वैदिक संस्कृति और विरासत के बारे में सीखना कहाँ से शुरू करें. साधना एप में वैदिक ज्ञान के अलावा, मंत्र, पूजन विधि  के साथ-साथ धार्मिक कर्मकांड के बारे में जानकारियां दी गई हैं. मंत्र साधना की शक्ति का अनुभव करने के लिए किसी भौतिक सामग्री की आवश्यकता नहीं है. वैदिक साधना फाउंडेशन की सीईओ प्रियंका आनंद ने कहा है कि वर्तमान समय में युवाओं को वैदिक ज्ञान के बारे में पता होना चाहिए. एप्लिकेशन की मदद से कई युवा देश की संस्कृति के प्रति आकर्षित हो रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal को मुश्किल में डालेंगे Delhi के दो-दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे?