Tiger Attack On Man: जंगल में ऐसे कई जानवर होते हैं, जिनमें से कुछ काफी खूंखार, तो कुछ काफी शांत होते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि, जब जंगली जानवर पिंजरे में होते हैं, तो लोग उसे कमजोर समझने की गलती कर बैठते हैं और बिना मतलब उनको छेड़ने लगते हैं, लेकिन कई बार उनकी ये गलतियां उनकी जान पर बन आती है. जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है, जिसमें एक शख्स टाइगर के पिंजरे में हाथ डालकर खुद अपनी ही मौत को निमंत्रण देता दिखाई दे रहा है.
इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें लोगों अपनी लापरवाही और बचकानी हरकतों के कारण खुद अपनी ही जान जोखिम में डालते नजर आते हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है. यह वीडियो मेक्सिको (Mexico) के पेरिबान जू का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे भूखे टाइगर को खाना देने आया चिड़ियाघर (Zoo) का यह कर्मचारी पिंजरे के बाहर से जानवर पर हाथ फेरना शुरू कर देता. इसी बीच टाइगर शख्स पर हमला बोल देता है, जिसके बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल ले जाया जाता है, जहां वो इलाज के दौरान दम तोड़ देता है.
वीडियो देखने के लिए यहां किल्क करें
मेल ऑनलाइन के मुताबिक, वीडियो में टाइगर ने जिस शख्स पर हमला किया था, उनका नाम जोस डी जीसस बताया जा रहा है, जो कि सिर्फ 23 साल के थे. टाइगर के हमले से जोस दर्द से कराहने लगे. हमले के दौरान टाइगर जोस का हाथ खींचकर उसे अपने जबड़ों के पास ले आया था और फिर उसने अपने नुकीले दांतों से उस पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि, जोस एक डायबिटीक मरीज थे, जब यह हमला हुआ, तब उन्होंने हार्ट-अटैक आ गया, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि जंगली जानवरों को बिना मतलब छेड़ना कितना खतरनाक हो सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे टाइगर की ही देखरेख करने वाले शख्स को उस पर प्यार दिखाना भारी पड़ गया.