पेपर नहीं होने के कारण पाकिस्तान में पासपोर्ट छपना बंद, आकाश चोपड़ा ने अनोखे अंदाज़ में ट्वीट किया

आकाश चोपड़ा का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. 25 लाख से ज़्यादा यूज़र्स ने इस ट्वीट को देखा है. 22 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया है. वहीं इस ट्वीट पर 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर हो रही है. आए दिन महंगाई बढ़ रही है, जनता परेशान हो रही है. ऐसे में अभी खबर आ रही है कि पाकिस्तान में लैमिनेशन पेपर नहीं होने के कारण पासपोर्ट छपना बंद हो गया है. यह खबर पढ़कर आकाश चोपड़ा ने खास ट्वीट किया है. आकाश ने लिखा है- फ्लाइट के लिए इंधन नहीं, पासपोर्ट के लिए लैमिनेशन पेपर नहीं. कुदरत का निज़ाम सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह ट्वीट काफी वायरल हो गया है. कई यूज़र्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. 

आकाश चोपड़ा का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. 25 लाख से ज़्यादा यूज़र्स ने इस ट्वीट को देखा है. 22 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया है. वहीं इस ट्वीट पर 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने आकाश चोपड़ा को कमेंट करते हुए लिखा है- आकाश भाई, आप क्रिकेट तक ही सीमित रहो, ये किसी भी देश के साथ ऐसा हो सकता है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- पाकिस्तानी खिलाड़ी फिर वापस कैसे जाएंगे?

ख़ैर, ये आकाश चोपड़ा ने फन के लिए ट्वीट किया है. पाकिस्तान में लैमिनेश की काफी किल्लत है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले 3 से 4 हज़ार पासपोर्ट छपते थे. ऐसे में अभी 5-6 पासपोर्ट ही छप रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Rao Inderjeet Yadav Interview: Elvish Yadav और Fazilpuria पर किसने कराई फायरिंग? | NDTV Exclusive