LIVE TV पर आयरलैंड के राष्ट्रपति के साथ कुत्ते ने किया कुछ ऐसा, तेजी से वायरल हुआ Video

आयरलैड (Ireland) के राष्ट्रपति (President) के साथ कुत्ते ने लाइव टीवी (Live TV) पर कुछ ऐसा किया, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. कुत्ते ने ध्यान दिलवाने के लिए अजीबोगरीब हरकतें की. वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
LIVE TV पर आयरलैंड के राष्ट्रपति के साथ कुत्ते ने किया कुछ ऐसा - देखें Viral Video

आयरलैड (Ireland) के राष्ट्रपति (President) के साथ कुत्ते ने लाइव टीवी (Live TV) पर कुछ ऐसा किया, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. कुत्ते ने ध्यान दिलवाने के लिए अजीबोगरीब हरकतें की. राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस (Michael D Higgins) उसके सहलाते दिख रहे थे. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस अभिनेता टॉम हिक्की (Tom Hickey) को श्रद्धांजलि दे रहे थे, जिनकी शनिवार को मृत्यु हो गई थी. उनके दो बर्नीस पर्वत कुत्तों में से एक उनके पास आकर बैठ गया और खेलने लगा.

7 महीने के पपी मिस्चन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. राष्ट्रपति जब आयरिश प्रसारक आरटीई से बात कर रहे थे, तो नीचे से वो आया और उनको खींचने लगा. उनके हाथ के नीचे उसने सिर रख दिया और खुद को सहलाने लगा. राष्ट्रपति हिगिंस ने संबोधन करते वक्त कुत्ते को हाथ से सहलाते दिखे. 

उस क्षण का एक वीडियो राष्ट्रपति के आधिकारिक टिकटॉक पेज पर डाला गया, जहां यह वायरल हो गया है. ट्विटर पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसको अब तक 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 

देखें Video:

दो दिन पहले पोस्ट किए जाने के बाद से, क्लिप ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 18,000 से अधिक 'लाइक' और सैकड़ों टिप्पणियां प्राप्त की हैं.

Advertisement

आयरिश राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस ने इस वर्ष की शुरुआत में मिस्चन को गोद लिया था. राष्ट्रपति को दो कुत्ते हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic