बैलून जैसा बेबी बंप, प्रेग्नेंट महिला का हाल देख लोग हैरान, सच्चाई जान जता रहे हमदर्दी, वायरल हुआ Video

एक वीडियो सामने आया है, जिसमे प्रेग्नेंट महिला को चलने में बहुत दिक्कत हो रही है, क्योंकि इस महिला के गर्भ मे एक या दो नहीं बल्कि चार बच्चे है. इस वीडियो में इस प्रेग्नेंट महिला को देख लोगों का दिल भी पसीज गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रेग्नेंट महिला का हाल देख लोग हैरान, जताई हमदर्दी

महिलाओं के लिए प्रेग्नेंसी पीरियड कड़े संघर्ष से भरा पीरियड होता है. इसमें महिलाओं को खाने से लेकर पीने तक और चलने से लेकर सोने तक का खास ध्यान रखना पड़ता है. प्रेग्नेंट महिलाओं को प्रेग्नेंसी में ज्यादा दिक्कत तब होती है, जब उसे गर्भ मे एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चे होते है. अब जरा सोचो जिस महिला के पेट में चार बच्चे हो तो उसका क्या हाल होता होगा. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमे प्रेग्नेंट महिला को चलने में बहुत दिक्कत हो रही है, क्योंकि इस महिला के गर्भ मे एक या दो नहीं बल्कि चार बच्चे है. इस वीडियो में इस प्रेग्नेंट महिला को देख लोगों का दिल भी पसीज गया.

महिला का बैलून जैसा बेबी बंप (Pregnant Woman With Balloon Like Baby Bump)

यह वीडियो उस वक्त का है, जब यह महिला रूटीन अल्ट्रासाउंड कराने अस्पताल पहुंची थी. इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि उसके गर्भ में चार बच्चे है. ब्लू ड्रेस में दिख रही है इस महिला का बेबी बंप किसी बड़े गुब्बारे की तरह फूल चुका है. आप देख सकते है कि इस प्रेग्नेंट महिला को चलने में भी कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. यहां तक कि यह महिला ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही है. मेडिकल प्रोफेशनल ने इस पर अपनी राय व्यक्त करते हुए बताया है कि नेचुरली चार बच्चों के गर्भधारण की संभावना आश्चर्यजनक रूप से दुर्लभ है, अमेरिकन प्रेग्नेंसी एसोसिएशन की मानें तो लगभग 7 करोड़ लोगों में से 1 को ही ऐसी संभावना होती है.
 

प्रेग्नेंट महिला को देख लोग शॉक्ड (Pregnant Woman Viral Video)

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का दिल पसीज गया है और वह इस महिला के प्रति हमदर्दी जता रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, क्या चार बच्चे एक साथ?, यह तो चमत्कार है, भगवान जच्चा और बच्चा दोनों को सलामत रखे. कईयों ने इस बैलून बेबी बप बताया है और महिला के प्रति हमदर्दी जताई है. एक और ने लिखा है, मेडिकल साइंस के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है, भगवान महिला को हिम्मत दें. एक और यूजर ने इस नेचुरल वंडर बताया है. वीडियो को कमेंट बॉक्स मे कई लोगों ने शॉकिंग फेस इमोजी भी शेयर किये है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 8 साल की बच्ची कई हफ्तों से कर रही थी ज़िंदा कीड़ों की उल्टी, हालत देख डॉक्टर भी हैरान, सच्चाई उड़ा देगी होश

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Mumbai: अंधेरी में गुटखा व्यापारी का अपहरण, कांड में 2 पुलिसवाले भी शामिल, 4 लोग गिरफ्तार | Police