लड़के ने सुरीले अंदाज में गाया ऐसा गाना, IAS हो गया फैन, बोला- 'इसको फेमस करो...' - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़के का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, लड़के ने सुरीले अंदाज में 'वक्त का यह परिंदा रुका है कहां...' गाना गया. जिसको सुनकर आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) भी फैन हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
लड़के ने सुरीले अंदाज में गाया ऐसा गाना, IAS हो गया मुरीद - देखें Viral Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़के का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी उसके मुरीद हो जाएंगे. लड़के ने सुरीले अंदाज में 'वक्त का यह परिंदा रुका है कहां...' गाना गया. जिसको सुनकर आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) भी फैन हो गए. 45 सेकंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी गायकी की खूब तारीफ कर रहे हैं.

इस लड़के का नाम प्रवेश तिवारी है, जो प्रयागराज का रहने वाले हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो घर में बैठे हैं और उनके कान में हेड फोन्स हैं. वो सुरीले अंदाज में यह गाना गा रहे हैं. आईएएस ऑफिसर ने लिखा, 'इलाहबाद के रहने वाले प्रवेश तिवारी की शानदार आवाज. इनको फेमस किया जाए.'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 30 दिसंबर को शेयर किया था, जिसके अब तक 23 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने कमेंट सेक्शन में ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi क्या जेल जाएंगे, Sansad में धक्का मारने पर क्या सजा। ये हैं नियम। Pratap Sarang
Topics mentioned in this article