वर्तमान में देश में चुनाव का माहौल चल रहा है. जनता नई सरकार को चुनने के लिए मतदान कर रही है. मतदान के दौरान कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं. आज भी एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया (viral Video on Social Media) पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे- लोकतंत्र की यही ख़ूबसूरती (Indian Democracy) है. इस वीडियो को देखकर यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं कि ऐसा वीडियो वाकई में दिल को छू (Very Inspirational Video) लेता है.
देखिए वायरल वीडियो
ये वायरल वीडियो उत्तराखंड का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को वोट दिलाने के लिए एक पुलिसकर्मी गोद में उठाकर मतदान केंद्र पहुंचा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं एक लोकतंत्र की यही पहचान है. लोग अपनी पसंद की सरकार बनाने के लिए अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को उत्तराखंड पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है. कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है- "लोकतंत्र के त्यौहार में बुजुर्गों ने भी मन में ठाना, तो उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने उनका हाथ थामा। विधानसभा निर्वाचन में असहायों का सहारा बनी खाकी।"
वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत अच्छे. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- बहुत शानदार वीडियो है.