3 मिनट तकपटना रेलवे स्टेशन की स्‍क्रीन पर चलती रही पॉर्न क्लिप, 5 ऐसे और मामले हो चुके हैं

इससे पहले दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इस तरह का मामला देखने को मिला था. इस घटना ने रेलवे अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है. रविवार सुबह 10 बजे पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म पर विज्ञापनों के बजाय अश्लील क्लिप चली.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

बिहार की राजधानी पटना आज सोशल मीडिया पर ट्रेड कर रहा है. दरअसल, रेलवे स्टेशन की डिस्प्ले स्क्रीन पर एक पॉर्न क्लिप चलने का मामला सामने आया है. इस क्लिप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने इस क्लिप का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. शेयर होते ही रेलवे अधिकारियों की काफी फजीहत हुई है. इस तरह के कई मामले भारत में हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, करीब 3 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर पॉर्न मूवी चलती रही.

इससे पहले नवी मुंबई के ट्रैफिक सिग्नल पर एक मामला साने आया था. वहां मौजूद स्क्रीन पर गाली लिख दिया गया था. इसी साल के मार्च में जूम कॉल पर हुए मीटिंग पर एक यूज़र ने पॉर्न तस्वीर शेयर कर दी थी. इस इवेंट में 220 लोग मौजूद थे. इसी तरह का एक मामला फ्रेंच फुटबॉल क्लब में हुआ था. खेल के दौरान अभद्र तस्वीर शेयर की गई थी. हाजी अली दरगाह के सामने एक यूज़र ने वीडियो बनाया था. इस वीडियो में देखा जा सकता था कि डिस्प्ले में लिखा हुआ था- रोज स्मोक करें.

इससे पहले दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इस तरह का मामला देखने को मिला था. इस घटना ने रेलवे अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है. रविवार सुबह 10 बजे पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म पर विज्ञापनों के बजाय अश्लील क्लिप चली, जो करीब 3 मिनट तक चलती रही. इस बीच कई यात्रियों ने इसे अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने विरोध किया और अधिकारियों से शिकायत की. रेलवे सुरक्षा बल ने हस्तक्षेप किया और फुटेज को रोक दिया, 

फिलगहाल, दत्ता कम्युनिकेशन नामक एक एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो स्क्रीन पर विज्ञापन और सूचना चलाने के लिए जिम्मेदार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंसी को रेलवे ने ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश