कचरा बीनने वाले को पुलिसवाले ने पहनाए नए कपड़े और चप्पल, पाकर नहीं रहा लड़के की खुशी का ठिकाना, Video ने जीता दिल

कुछ ने कमेंट में कहा कि सड़कों पर रहने वालों को कपड़े और जूते जैसी बुनियादी चीजें देने के लिए सभी को पहल करनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कचरा बीनने वाले को पुलिसवाले ने पहनाए नए कपड़े और चप्पल

इंटरनेट पर कुछ वीडियो उस मानवता को दिखाते हैं, जो वास्तव में दुनिया को एक बेहतर जगह बनाती है. उन क्लिप्स में नेक लोगों को लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते हुए देखा जा सकता है. आज, हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो उस श्रेणी में पूरी तरह से फिट बैठता है और आपको भी लोगों के लिए ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकता है.

अभय गिरी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में पंजाब (Punjab) का एक पुलिसकर्मी (policeman) एक कचरा बीनने वाले (rag picker) को पानी की बोतल देता दिख रहा है. जैसे ही क्लिप आगे बढ़ती है, पुलिस वाले लड़के को चप्पल और पहनने के लिए नए कपड़े भी देते हैं. इस दौरान आप देख सकते हैं कि लड़के के चेहरे की खुशी की कोई कीमत नहीं है.

देखें Video:

पोस्ट को 84 हजार से अधिक लाइक्स और कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. लोगों ने जरूरतमंदों की मदद करने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया. कई लोगों ने कमेंट किया, कि उपहार के लिए लड़का वास्तव में पुलिसवाले का आभारी लग रहा था. कुछ ने कमेंट में कहा कि सड़कों पर रहने वालों को कपड़े और जूते जैसी बुनियादी चीजें देने के लिए सभी को पहल करनी चाहिए.

Watch: ड्राइवर के छूने की कोशिश के बाद महिला ने मोटरसाइकिल से लगाई छलांग

Featured Video Of The Day
Canada New PM Mark Carney: कनाडा के नए पीएम ने दे डाली Donald Trump को चेतावनी | Justin Trudeau | US
Topics mentioned in this article