स्टंट करने वाले ऑटोरिक्शा चालक पर पुलिस ने किया प्रहार, काट दिया 32 हज़ार रुपये का चालान

दिल्ली पुलिस ने जानकारी शेयर करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया है. पोस्ट में लिखा है- सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो रिक्शा द्वारा स्टन्ट करने के प्रकरण का संज्ञान लेते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने ऑटो रिक्शा को सीज़ करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कई धाराओं में कुल ₹32,000 का चालान किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

रोड पर होने वाले अधिकतर एक्सीडेंट (Road accident) किसी न किसी की गलती से होते हैं. कई बार किसी की गलती या लापरवाही दूसरों के लिए मुसीबत साबित होती है. अक्सर लड़के रोड पर स्टंट या मस्ती करते नजर आते हैं जिससे दूसरों को परेशानी होती है. यहां तक कि एक्सीडेंट होने का खतरा रहता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़के की मस्ती साइकिल सवार (cyclist) के लिए खतरा बन गया. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए ऑटोचालक पर 32 हज़ार रुपये का चालान काटा है और साथ ही साथ ऑटो को भी जब्त कर लिया है.

ऑटो रिक्शा पर स्टंट

दिल्ली पुलिस ने जानकारी शेयर करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया है. पोस्ट में लिखा है- सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो रिक्शा द्वारा स्टन्ट करने के प्रकरण का संज्ञान लेते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने ऑटो रिक्शा को सीज़ करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कई धाराओं में कुल ₹32,000 का चालान किया.

देखें ट्वीट

Advertisement

लोगों को आया गुस्सा

वीडियो को अब तक 2 लाख 72 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट्स करने वालों ने सड़क पर मस्ती करने को गलत बताते हुए मस्ती करते लड़के के प्रति नाराजगी जताई है. एक यूजर ने लिखा, ऐसे लोगों की मस्ती दूसरों की जान के लिए खतरा साबित होती है. एक अन्य यूजर ने लिखा, किस्मत अच्छी थी कि साइकिल वाले को ज्यादा चोट नहीं लगी. कई लोगों ने लड़के को पुलिस को सौंपने की बात कही.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | NIA करेगी पहलगाम आतंकी हमले की जांच, देखें बड़े UPDATES